मेजर विभूति को अंतिम विदाई

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव : हरिद्वार के खड़खड़ी घाट में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल का अंतिम संस्कार किया गया। यहां भारी संख्या में लोग भी पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते रहे । शहीद मेजर विभूति की अंतिम यात्रा से पहले सेना के अफसरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए तमाम लोग छतों पर और सड़कों पर जमा हो गए।

मौसम खराब होने के बावजूद लोग शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद विभूति अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाते रहे.इसके बाद शहीद की पत्नी, मां, दादी और बहनों ने उनके आखिरी दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी। अंतिम दर्शन के समय पत्नी ने शहीद की तस्वीर को नमन करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को चूमा। उन्होंने खुद पति की अंतिम यात्रा की अगुआई की। जहां से अंतिम यात्रा हरिद्वार के लिए प्रस्थान कर गई। पूर्व विधानसभा अद्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल समेत कई मंत्री, विधायक, सेना, शासन प्रशासन के आला अधिकारी ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। डोईवाला क्षेत्र के भानियावाला शहीद मेजर के अंतिम दर्शनों के लिये लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। दोपहर 12 बजे शहीद की अंतिम यात्रा हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार के खड़खड़ी घाट में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल का अंतिम संस्कार किया गया। चाचा जगदीश प्रसाद ढौंडियाल ने मुखाग्नि दी। वहीं सेना ने मीडिया से गुजारिश की है कि शहीद के अंतिम संस्कार की तस्वीरें न दिखाई जाएं।