महिला वनाधिकारी का शव बरामद, खड़खड़ी घाट पर हुआ अन्तिम संस्कार।

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, हरिद्वार : ऋषिकेश चीला मार्ग पर गतः दिवस सड़क दुर्घटना में लापता चल रही वन महकमे की महिला अधिकारी वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी का शव चीला शक्ति नहर से एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया। जिसका एम्स ऋषिकेश में पीएम के बाद हरिद्वार स्थित खड़खड़ी घाट में अन्तिम संस्कार किया गया इस दौरान सूबे के विभागीय मन्त्री सुबोध उनियाल मौजूद रहे।

बीते सोमवार को राजाजी में लाए गए नयी इलेक्ट्रीक वाहन के ट्रायल के दौरान दुर्घटना में दो वन क्षेत्राधिकारियों सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई थी और महिला अधिकारी आलोकी तब से लापता चल रही थी। एसडीआरएफ लगातार गहन सर्च अभियान चलाए हुए थी। गुरुवार को चौथे दिन सुबह करीब 7:15 बजे उनका शव दिखने के बाद एसडीआरएफ ने शव नहर से बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया और पुलिस ने एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों की मौजूदगी में विभागीय अधिकारीयों के हवाले किया। उधर वार्डन अलोकी का शव मिलने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क के अधिकारी व कर्मचारी खड़खड़ी श्मशान घाट पहुँच गए। करीब एक बजे एम्स से अलोकी का शव खड़खड़ी श्मशान घाट पहुँचा। इस बीच विभागीय वन मन्त्री सुबोध उनियाल अपने अधीनस्थ वनाधिकारी पीसीसीएफ धन्नजय मोहन, जिलाधिकारी हरिद्वार धीरज गबर्याल, डीएफओ हरिद्वार नीरज शर्मा, उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी जूही मनराल, एसडीओ संदीप शर्मा, स्पर्श काला, दिनेश नौडियाल, शिप्रा व अनिल के साथ श्मशान घाट पहुँच कर दिवंगत वनाधिकारी अलोकी को श्रद्धांजली दी। राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क के लगभग सभी रेंजों के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने दिवंगत अधिकारी को गमगीन माहौल में नम आँखों से श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान स्व अलोकी के 72 वर्षीय वृद्ध पिता अंसी लाल, भाई अलोक व भतीजा शिवम सहित पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे। स्व अलोकी के चिता पर भतीजा शिवम ने मुखाग्नि दी।
आपको बता दें कि स्व अलोकी राजीजी पार्क में वन्यजीव प्रतिपालक चीला के पद पर तैनात थी। वह श्रीनगर गढ़वाल की रहने वाली थी। उनके पति का दिल्ली में अपना क्लीनिक है। दो वर्ष पहले दोनो विवाह हुआ था। वह अपने विभाग में अधिकारीयों व कर्मियों के बीच आयरन लेडी के रूप में जानी जाती थी। सोमवार को इंटरसेप्टर इलेक्ट्रीक वाहन ट्रायल के दौरान वाहन दुर्घटना में वह गाड़ी से छिटक कर नहर में गिर गयी थी। वन मन्त्री उनियाल ने कहा महकमें ने होनहार अधिकारीयों को खोया है, उनकी यादों को चिरस्थाई बनाने के लिए कार्य किया जाएगा।