उत्तराखण्ड न्यूज़नेशनल ग्लोबल न्यूज़मनोरंजन-लाइफ-स्टाइल

सोशल मीडिया में छाया पौड़ी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव: उत्तराखंड और यूपी में मुख्यमंत्री की घोषणा होने के बाद से उत्तराखंड का पौड़ी जिला सोशल मीडिया में छाया हुआ है. लोग कई तरह की हास्य, ब्यंग्य और तथ्यपूर्ण बाते यहाँ पोस्ट कर रहे हैं. फेसबुक और व्हाट्सऐप  पर कई कवितायें और स्लोगन गढ़े जा रहे हैं.

आपको बता दें की जैसे है 17 मार्च को उत्तराखंड में त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सीएम बनाने की घोषणा हुई उसके तुरंत बाद प्रदेश का पौड़ी जनपद सुर्ख़ियों में आ गया. क्योंकि सीएम त्रिवेंद्र  सिंह रावत मूल रूप से पौड़ी जिले के खैर गांव के रहने वाले हैं. वहीँ 18 मार्च को देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश में अजय सिंह बिष्ट यानी आदित्यनाथ योगी को विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा हुई. इसके साथ ही सबका पूरा ध्यान पौड़ी जनपद की ओर फिर से चला गया. योगी आदित्यनाथ का मूल गाँव भी पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक का पंचुर गाँव है. चौबीस घंटे के अंतराल में दो प्रदेशों में पौड़ी मूल के लोगों की ताजपोशी अपने आप में इस जिले के लिए गौरव की बात है. लिहाजा सोशल मीडिया में पौड़ी जिले और इसकी खूबियों को लेकर कॉमेंट्स और पोस्ट की बाड़ आ गयी. साथ ही इसमें थलसेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, एनएसए अजीत डोभाल, रौ चीफ अनिल धस्माना समेत उत्तराखंड मंत्रिमंडल के सदस्यों सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत और डॉ. धन सिंह रावत के नाम भी जोड़े जाने लगे. सोशल साइट्स पर वाइरल हो रही इन पोस्ट की बानगी कुछ इस तरह है.

  आज कल देश में फॉग नहीं, पौड़ी चल रहा है. ये पौड़ी वाले किस चक्की आटा खाते हैं. मुलायम सिंह ने योगी जी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी के कान में कहा कि अखिलेश की ससुराल भी पौड़ी में है, इसका भी ख्याल रखना. डोनाल्ड ट्रम्प भी पौड़ी के रहने वाले हैं वो एक बार बाखरी चराने गए थे और उनकी बाखरी बाघ ने खा दी थी इससे दुखी हो कर वे अमेरिका चले गए थे. केजरीवाल का नया बयान कि वो भी पौड़ी गढ़वाल के एक छोटे से गाँव के रहने वाले हैं. उनका खाना है कि उनके पास इसके सबूत हैं . उनके अनुसार जब पौड़ी में तोपवाल, पटवाल, लोंगवाल, असवाल, थलवाल आदि होते है फिर केजरीवाल क्यों नहीं हो सकते. अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि सोनिया गाँधी राहुल गाँधी के लिए कन्या ढूँढने पौड़ी गढ़वाल जा रही हैं. अब तो लोग मेरा परिचय देने वाले भी कह रहे हैं कि ये भी पौड़ी के हैं, बरा न मानो पौड़ी हैं.  

  अब देखना ये होगा कि सोशल मीडिया पर यह शिलशिला इतने दिन जारी रहता है. फोटो सोशल मीडिया पर वाइरल है.