तीन लाख अनुमानित कीमत की 43 ग्राम भालू की पित्त के साथ तस्कर गिरफ्तार।
मीडिया लाइव, चमोली: चमोली पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए भालू की दुर्लभ पित्त की थैली के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसओजी और वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में भालू ( वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत शेड्यूल वन में संरक्षित जीव) की दुर्लभ 43 ग्राम पित्त की थैली (गॉलब्लैडर) बरामद की है।
वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु इन दिनो तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। नन्दप्रयाग क्षेत्र में शौचालय के पास से एक वन्य जीव तस्कर गमन सिंह पुत्र शिव बहादुर जो नेपाल का रहने वाला है गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 43 ग्राम भालू की पित्त बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत 3,00000 रुपए है। अभियुक्त के विरुद्ध वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम,1972 धारा 2/9/50/51 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।