उत्तराखण्ड न्यूज़जन समस्याएंनेशनल ग्लोबल न्यूज़

सिलक्यारा अपडेट : टूटा ऑगर मशीन का वर्मा और पंखें, फिर रुका अभियान

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

सिल्क्यारा, उत्तरकाशी : यमुनोत्री हाइवे पर निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग के भीतर 14 दिन से फंसे 41 मजदूरों को चलाए जा रहे बचाव अभियान में रोजाना कुछ न कुछ बढाए सामने आ जा रही रही हैं . एक बार फिर से जैसे ही आस जगी थी और शुक्रवार शाम 5 बजे ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम शुरू किया गया. लेकिन शनिवार की सुबह एक और बड़ी अड़चन सामने आने की खबर आ गयी. यहाँ ऑगर मशीन का बर्मा ड्रिलिंग के दौरान अन्दर ही टूट गया इसके अलावा मशीन के आगे के हिस्से में लगे पंखे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं . ऐसे में जोर शोर से चल रहे बचाव और राहत अभियान को बड़ा झटका लगा है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक ऑगर मशीन को भारी नुकसान पहुंचा है। मशीन का बरमा भीतर ही अटक गया है। फिलहाल वर्टिकल ड्रिल की तैयारी तेज कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि भीतर मजदूर भी हताश हो रहे हैं। लगातार उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है, लेकिन आज ऑपरेशन सिलक्यारा में आई बाधा से 14 दिन से सुरंग में कैद मजदूरों में निराशा बढ़ गई है।