श्रीनगर सरस मेले में 7 दिन में 40 लाख का बिजनेस : डॉ. धन सिंह रावत
मीडिया लाइव : श्रीनगर में आयोजित दस दिवसीय सरस मेले के सातवें दिन रविवार को स्थानीय विधायक और प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एंव दुग्ध विकास, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डाॅ. धन सिंह रावत सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए.
इस मौके पर डाॅ. रावत ने कहा कि मेले में लगाये गये स्टालों से अब तक करीब 40 लाख रुपये का कारोबार हो चुका है. उन्होंने मेला प्रेमियों से भविष्य में इसी तरह मेले आयोजित करने को कहा। मंत्री ने 18 मार्च, 2020 को सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी जगत सिंह चौधरी ‘जंगली‘ को सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक संध्या में प्रथम गढ़वाली अभिनेता बलराज नेगी ने ‘स्वास्तिक‘ द फ्यूजन बैंड की प्रस्तुति दी। ‘स्वास्तिक‘ द फ्यूजन बैंड की धुन का मेला प्रेमियों ने लुत्फ उठाया। सांस्कृतिक संध्या से पहले विकास खण्ड पौड़ी के महिला मंगल दलों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। वहीं मेला परिसर में सेवा योजना विभाग द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें स्किल डवलपमेंट मिशन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं उत्तराखंड स्किल डवलपमेंट मिशन आदि के संबंध में जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ‘कुटी‘, उपजिलाधिकारी दीपेन्द्र सिह नेगी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, सेवायोजन अधिकारी पौड़ी मुकेश रयाल सहित संबंधित अधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि व मेला प्रेमी मौजूद थे। इस मौके पर डीसीबी कोटद्वार पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत कुट्टी आदि भी मौजूद रहे .