उत्तराखण्ड न्यूज़

रेणी गावँ से लेकर श्रीनगर तक सर्चिंग ऑपरेशन जारी: MEDIA LIVE

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली: ऋषि गंगा-तपोवन आपदा का आज पाँचवा दिन, SDRF की 7 टीमों सहित अनेक रेस्क्यू बल  में सम्मलित है रेस्कयू कार्य के साथ ही SDRF रेणी गावँ से लेकर श्रीनगर तक सर्चिंग कार्य लगी है,सर्चिंग कार्य के लिए सेनानायक नवनीत सिंह भुल्लर ने SDRF की आठ टीमो का गठन किया है। वर्तमान में SDRF उत्तराखंड पुलिस की 8 टीमें सर्चिंग कार्य कर रही हैं।  समय की महत्ता को देखते हुए और सर्चिंग को गति देने के लिए ड्रोन ओर मोटरवोट से भी सर्चिंग की जा रही है साथ ही SDRF डॉग स्क्वार्ड टीम भी मौके पर पहुँची है

सभी संभावित स्थानों में सर्चिंग की जा रही है अलकनन्दा के तटों पर बायनाकुलर से भी सर्च अभियान जारी है SDRF फ्लड टीम द्वारा श्रीनगर जलभराव क्षेत्र में सोनार सिस्टम द्वारा भी सर्चिंग की जा रही है वर्तमान समय तक रेस्कयू बलों के द्वारा 34 शवों को सर्च कर लिया है अभियान जारी है।