उत्तराखण्ड न्यूज़

आरटीओ ने दुर्घटना नियंत्रण को लेकर चलाया अभियान …

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: हाल ही में मसूरी और चकराता में हुयी वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर आरटीओ शैलेश तिवारी ने दून संभाग में दो दिवसीय चैकिंग अभियान चलाया। इसमें देहरादून संभाग आने वाले चार जिलों में बड़ी संख्या में कार्रवाई की गई।

अभियान के तहत दुर्घटनाकारक अभियोगों ओवर स्पीड, ओवर लोड, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग, नशे का सेवन कर वाहन चलाने, बिना हैल्मेट व बिना सीट बैल्ट के वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, रूड़की, हरिद्वार, टिहरी एवं उत्तरकाशी में विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत 872 वाहनों के चालान किये गये व 49 वाहन सीज किये गये।

देहरादून- मसूरी – कैम्पटी मसूरी हाथीपांव, कोटी-मीनस त्यूनी मार्ग, टिहरी – पुरोला मार्ग, उत्तरकाशी- गंगोत्री मार्ग सहित सभी जनपदों में यह अभियान चलाया गया है। देहरादून में अभियान का नेतृत्व एआरटीओ श्री राजेन्द्र विराटिया, हरिद्वार में एआरटीओ श्रीमती रश्मि पन्त, रुड़की में एआरटीओ श्री कुलवन्त चौहान, विकासनगर में एआरटीओ श्री रावत सिंह, ऋषिकेश में श्री मोहित कोठारी, एआरटीओ एवं टिहरी में श्री सतेन्द्र राज व उत्तरकाशी में श्री आर०सी० गढ़वाली द्वारा अभियान चलाया गया।

जनपदवार की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है 
देहरादून – 376
हरिद्वार-436
टिहरी -38

उत्तरकाशी -22

कुल चालान- 872

सीज वाहन
देहरादून -18
हरिद्वार 27
टिहरी -04
उत्तरकाशी-0
सीज वाहन कुल – 49

कैमरे से भी किए जाएंगे चालान 
बिना हैल्मेट के विरूद्ध चलाया जायेगा सघन अभियान आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि दुपहिया वाहन चालक व वाहन में पीछे बैठे व्यक्ति दोनों का हैल्मेट पहनना अनिवार्य है। यह देखा जा रहा है कि दुपहिया वाहन चालक बिना हैल्मेट वाहन चलाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। दुपहिया वाहनों की दुर्घटना होने पर सिर में गंभीर चोट की संभावना रहती है। दुर्घटना नियंत्रण हेतु बिना हैल्मेट वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध सख्त अभियान चलाया जायेगा। वाहन चालकों पर विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों से भी नजर रखी जा रही है तथा बिना हैल्मेट संचालित दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जा रही है ऐसे चालकों के विरूद्ध जुर्माने के साथ ही लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही की जायेगी व ऐसे चालकों की काउंसलिंग की जा रही है। इसके अलावा चालान का निस्तारण न कराने वाले चालकों और वाहन स्वामियों के वाहन को ब्लैक लिस्ट भी किया जायेगा।