जिले में मौसम का रेड अलर्ट, डीएम ने मंगलवार को स्कूलों में किया अवकाश घोषित!
मीडिया लाइव, पौड़ी : जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते डीएम ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार 11 जुलाई को एक दिन का अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग ने जनपद में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व भारी वर्षा का रेड अर्लअ जारी किया है।

डीएम डॉ आशीष चौहान ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार जनपद में भारी वर्षा को देखते हुए 11 जुलाई को जनपद के सभी शासकीय, अर्द्वशासकीय व निजी विद्यालय कक्षा 1 से कक्षा 12 व सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। साथ ही निर्देशित किया है कि जिले भर के  प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व शैक्षणिक, मिनिस्ट्रियल व अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालय/कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। 







