योजनाओं की पूरी तैयारी करें
मीडिया लाइव, पौड़ी : भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी सुशील कुमार ने समस्त विभागाध्यक्षों की केंद्र पोषित योजनाएं तथा राज्य की योजनाओं द्वारा संचालित किये गये विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग पूरी कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने केंद्र की योजनाओं के सापेक्ष जिले में संचालित हो रही योजनाओं की जानकारी ली।
इसके अलावा डीएम ने केंद्र की पूर्ण व लंबित योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की स्थिति का भी संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की आईडी तैयार नहीं है वे शीघ्र ही अपनी आईडी तैयार कर लें। कहा कि इसके लिए विभाग अपने निदेशालयों से सम्पर्क कर आईडी बनवायें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विकास योजनाओं पर भारत सरकार की निगरानी होगी कि कितनी योजनायें पूर्ण हुई तथा कितनी लंबित हैं। इस मौके पर सीडीओ विजय कुमार जोगदंडे, मुख्य कोषाधिकारी लखेंद्र गोथियाल, सीएमओ डा. आरएस राणा, डीडीओ वेद प्रकाश, डीपीआरओ एमएम खान, मुख्य शिक्षाधिकारी एमएस रावत, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक केएस रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी रतन सिंह रावल, जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी एसके त्रिपाठी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे
वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार के निर्देशों व जिला प्रशासन की पहल पर 29 अगस्त को नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा को निर्मल रखने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत की अध्यक्षता में संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह हॉल में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता एवं दुग्ध तथा उच्च शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि तथा क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में गंगा को निर्मल रखने के लिए भारत सरकार के भुवन गंगा मोबाइल ऐप का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।
 
			






