हल्दूखाल में आयोजित शिविर में मौके पर ही किया गया समस्याओं का निस्तारण: MEDIA LIVE
मीडिया लाइव, धूमाकोट: जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर पौड़ी जनपद की धुमाकोट तहसील के अंतर्गत हल्दुखाल में आज एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तमाम विभागों ने मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया। कैंप का आयोजन एसडीएम धुमाकोट की मौजूदगी में किया गया।
तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत के साथ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर इस तरह के शिविरों का आयोजन करने को लेकर प्रशासन ने निर्णय लिया था। बुधवार को उप जिलाधिकारी धुमाकोट जितेंद्र वर्मा की मौजूदगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर शिविर में ही लोगों की जरूरतों के मुताबिक कार्यों का निपटारा किया। शिविर में बड़ी संख्या में विभिन्न प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किए गए। इस बीच लगातार एसडीएम ने लोगों और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर शिविर के आयोजन के मकसद को पूरा करने की कोशिश की।
उप जिलाधिकारी स्वयं हर स्टॉल पर जाकर कामकाज की मॉनिटरिंग कर रहे थे। इस मौके पर सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, समाज कल्याण, पशुपालन सहित तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
शिविर में जन्म प्रमाण पत्र 23, मृत्यु प्रमाण पत्र 7, परिवार रजिस्टर संशोधन 16, पेंशन वृद्धावस्था 11, दिव्यांग सर्टिफिकेट 1, स्थाई निवास प्रमाण पत्र 27, आय प्रमाण पत्र 30, चरित्र प्रमाण पत्र ठेकेदारी 1, जाति प्रमाण पत्र 9, पर्वतीय प्रमाण पत्र 5, किसान सम्मान निधि 86, स्वास्थ्य परीक्षण 86, बाल विकास 13,पशुपालन 77, साथ ही इस मौके पर पशुपालकों को दवाई बांटी गई। कैंप में ही विद्युत विभाग के बिल जमा किए गए, साथ ही नए कनेक्शनों के लिए मौके पर ही आवेदन पत्र लिए, वहीं विद्युत विभाग संबंधी पांच लोगों की शिकायत का निस्तारण किया गय। इसके अलावा शिविर में कई अन्य विभागों से संबंधी प्रमाण पत्र भी लोगों को जारी किए गए। क्षेत्र में अभी 2 शिविरों का आयोजन होना तय किया गया है।
 
			







