उत्तराखण्ड न्यूज़सरकार/योजनाएं

इन्वेस्टर समिट की तैयारीयां तेज

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : दिसंबर माह में राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर समिट को लेकर तैयारियां तेज होने लगी है जिसके चलते पूरे शहरभर में रंग–रोगन सहित साज सजावट का कार्य जोरों से चल रहा है,जानकारी देते हुए हम एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता यही है कि दिसंबर माह में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए राजधानी दून शहर को सजाया जाए,इसके लिए हमने तेरह ऐसे मुख्य मार्गों को चिन्हित किया है जहां पर रंग रोगन सहित साज–सजावट के अनेकों कार्य चल रहे हैं.

वहीं इन्वेस्टर समिट को देखते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से शहरभर में फसाड नीति के तहत कार्य कराए जा रहे हैं। इसके तहत दुकानों के आगे लगे साइन बोर्ड को फसाड नीति के अंतर्गत एक समान रूप से किया जा रहा है.