थलीसैंण पुलिस ने की थर्टी फर्स्ट पर शांति बनाए रखने की अपील
मीडिया लाइव, थलीसैंण: थर्टी फर्स्ट और न्यू इयर पार्टियों के आयोजन व सेलिब्रेशन को लेकर आम लोगों के अलावा विभिन्न संगठनों से थाना पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए जाने की अपील की है। इसे लेकर थाना परिसर में अलग-अलग यूनियनों और संगठनों के पदाधकारियों के साथ बैठक की गई।
पुलिस कार्यालय से मिले निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए थलीसैंण पुलिस ने नए साल के कार्यक्रमों के आयोजन को देखते हुए थाना क्षेत्र के होटल संचालकों,संभ्रांत व्यक्तियों और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की। इस गोष्ठी में सभी से शांतिपूर्ण ढंग से नव वर्ष की पार्टी करने और जाने वाले साल को विदाई देने के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को बिना किसी हंगामे के शांति और आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाने की अपील की। थाने में आहूत इस बैठक में मौजूद लोगों ने पुलिस को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया।
थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि कारोना संक्रमण को देखते हुए सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। इसके अलावा पुलिस का प्रयास आम जनमानस के साथ सहयोग कर कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और आपसी व्यवहार और संबंधों को सुदृढ़ बनाना है। ताकि पुलिस के प्रति लोगों के मन में विश्वास का भाव पैदा हो सके।