उत्तराखण्ड न्यूज़

पुलिस ने की गोष्ठी आयोजित…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, बागेश्वर: क्षेत्राधिकार बागेश्वर अजय शाह और थाना अध्यक्ष बैजनाथ प्रताप नगरकोटी की अध्यक्षता में परिसर बैजनाथ व गरुड़ क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ क्षेत्र की समस्या व निदान हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस गोष्ठी में थाना अध्यक्ष के समक्ष लोगों ने क्षेत्र में बढ़ रही नशे के प्रति कठोर कदम उठाने की मांग की। इसके लिए स्कूल समय में नाबालिक बच्चों द्वारा बाइकों द्वारा स्कूल जाने पर रोक और धार्मिक स्थलों में कपल्स को रोकने और बैजनाथ में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। इसके अलावा भी लोगों ने कई अन्य तथ्य थाना अध्यक्ष के सामने रखें, जिस पर आश्वासन दिया गया कि वह पूर्ण रूप से लोगों द्वारा रखे गए मुद्दों पर कार्य करेंगे।

गोष्ठी में चंद्रशेखर बड़सीला, दिनेश नेगी, विपिन जोशी , अखिल भाई आजाद , निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्री जनार्दन लोहनी, बड़े भाई बबलू नेगी, नगर पंचायत वार्ड सदस्य भाई प्रदीप गुर्रानी, भाई अंकित जोशी, सहित वरिष्ठ लोग मौजूद थे।