MEDIA LIVE : पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, सतपुली: समाज में दिनोंदिन बढ़ रहे नशे, ड्रग्स एवं मादक पदार्थों के सेवन एवं अवैध व्यापार की रोकथाम हेतु, ड्रग्स जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसके तहत पुलिस कप्तान पौड़ी पी. रेणुका देवी ने आम जन को जागरूक करने लिये जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी के तहत सतपुली पुलिस ने आज आम जन को नशे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य में “ड्रग्स जागरूकता सप्ताह” का शुभारम्भ किया गया है।

कस्बा सतपुली में उ.नि. इंद्रजीत राणा ने जीप टेक्सी चालको को ड्रग्स जागरूकता के साथ ही यातायात नियमों के पालन करने और कोविड 19 नियमो के सम्बंध में जागरूक किया गया।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने बताया की वाहन स्वामियों व चालकों को नशे, ड्रग्स एवं मादक पदार्थों के दुषपरिणामों के प्रति जारगरुक किया जा रहा हैl साथ ही सभी से नशे के अवैध कारोबार के सम्बन्ध में पुलिस को सुचित करने का आग्रह भी किया गया। वही उन्होंने बताया की ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत स्कूली बच्चो में ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। जिस से नॉनिहालो के माध्यम से हर घर तक नशा उन्मूलन के सम्बंध में सभी को जागरूक किया जा सके।