करप्शन/क्राइम

पुलिस का एक्शन : पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर सेंधमार चोरी का माल बरामद

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, लक्ष्मणझूला : बीती रात स्वर्गाश्रम स्थित भूतनाथ मंदिर में हुई सेंधमारी की घटना में लक्ष्मणझूला पुलिस टीम ने शत प्रतिशत चोरी के माल के साथ आज सुबह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। घटना के अनुसार बीते रात में प्रमोद कंडवाल (पुजारी)निवासी भूतनाथ मंदिर ग्राम जोंक लक्ष्मणझूला ने थाने आकर बताया कि रात में अज्ञात चोरों ने भूतनाथ मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से दानपात्र ओर घंटियां को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर दिया है।

सूचना पर थाने पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया घटना के पश्चात एएसपी चंद्र मोहन सिंह ने थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को चोरी की घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया, जिस पर चौकी प्रभारी रामझूला उप निरी उत्तम रमोला के नेतृत्व में थाने पर दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमो ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया और साथ ही पुलिस टीम ने ऐसी घटनाओं में शामिल रहे पूर्व अपराधियों की कुंडली भी खंगाली, जिसमें पुलिस ने दो दर्जन सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करते हुए आज सुबह में नाग बाबा वाली गली से जंगल के रास्ते पर अभियुक्तगण रोहित निवासी रामपुर थाना रामपुर शिमला जिला शिमला HP उम्र 18 वर्ष ओर अजीत उरांव पुत्र बासु निवासी रामपुर थाना रामपुर शिमला जिला शिमला HP ,अस्थाई पता ग्राम जनवा पोस्ट जनवा थाना गुमला जिला गुमला झारखंड उम्र 22 वर्ष को चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर दिया गया है।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की दोनों पकड़े गए चोरों से घटना कारित करने के विषय में सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त अजित उरांव ने बताया की वह स्मैक पीने का आदि है। उसने देर रात में अपने साथी रोहित के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया, थानाध्यक्ष ने अजित उपरोक्त के आपराधिक इतिहास के विषय में बताया की वह थाना लक्ष्मणझूला से पूर्व में एक चोरी के मामले में फरवरी माह में जेल जा चुका है तथा चोरी के एक अन्य मामले में थाना लक्ष्मणझूला से वांछित चल रहा था।

पुलिस ने पकड़े गए दोनों चोरों के आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए जनपद अपराध अभिलेख ब्यूरो के साथ ही राज्य अभिलेख ब्यूरो से भी संपर्क स्थापित कर मदद ली जा रही है थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया है कीलक्ष्मणझूला पुलिस ऐसे घटनाओं में शामिल हो रहे अपराधियों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी,अभियुक्त गण को पुलिस द्वारा आज चोरी के माल के साथ पौड़ी स्थित न्यायालय में भेज दिया गया है पुलिस टीम में उप निरी दीक्षा सैनीअपर उप निरी सुरेंद्र सिंह, हेड का रविन्द्र भोज होमगार्ड सूरज भान प्रशांत जोशी और PRD विमल शामिल रहे।