उत्तराखण्ड न्यूज़

आय के स्रोत जुटाने को किया गया अखरोट का पौध रोपण

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी: गुरुवार को वन पंचायत हरतर  में 10 हेक्टेयर भूमि में इको टास्क फोर्स ने बड़ी संख्या में  अखरोट के पौधे रोपे। यह पौधरोपण कार्यक्रम वन पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों के साथ मिलकर किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की सहभागिता से भविष्य में किसानों के लिए आय के स्त्रोत जुटाना है।

पौधरोपण
पौधरोपण में शामिल ग्रामीण महिलाएं।

पौधरोपण क्षेत्र की घेरबाड़ व नमी संरक्षण का काम सिविल सोयम वन प्रभाव पौड़ी करेगा। इस अवसर पर कर्नल वेदवर्त वैद्य, इको टास्क फोर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल नीलांजन बनर्जी, सूबेदार मेजर जयनंद पेटवाल, नायब सूबेदार गुलाब सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार,  उप जिलाधिकारी थलीसैंण जितेंद्र वर्मा, आदि मौजूद रहे।