पिनाकी बतौर सांसद किसी तरह का आर्थिक लाभ नहीं लेंगे
मीडिया लाइव: पिनाकी बतौर सांसद किसी तरह का आर्थिक लाभ नहीं लेंगे. अब जनता उनका रिपोर्ट कार्ड पांच साल बाद देखेगी कि इसके अलावा वो अपने लोकसभा क्षेत्र में क्या क्या करते हैं. जी हाँ जिनकी हम बात कर रहे हैं वो हैं, ओडिशा के पुरी से संसद पहुंचे बीजेडी के पिनाकी मिश्र . उन्होंने
ही ऐसा फैसला लिया है. यह दिल को गदगद करने वाला निर्णय है. ये वही पिनाकी मिश्र हैं, जिन्होंने पुरी से कांटे की टक्कर में बीजेपी के संबित पात्रा को करीब 11 हज़ार वोटों से हराया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ पिनाकी का एक ऑफिशियल ट्विटर हैंडल है. उसी हैंडल पर पिनाकी ने घोषणा कर दी कि वो सांसद के तौर पर मिलने वाली अगले पांच साल की सैलरी दान दे रहे हैं. और दान भी दिया तो किसको? यही सबसे बेहतरीन बात है. पिनाकी ने अभी हाल ही में आए ‘फ़ानी’ तूफ़ान से प्रभावित पुरी की जनता को दान किया है. पिनाकी अपनी तनख्वाह ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ में दान दे रहे हैं, वो भी बोनस के साथ. यानी