करप्शन/क्राइम

पौड़ी पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप सप्लाई करने वाले 3 तस्कर धर दबोचे

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, थलीसैण पौड़ी : राज्य सरकार की ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने का अभियान पुलस ने जारी रखा है। पौड़ जिले में इसी के तहत जनपद पुलिस नशा, मादक पदार्थों और ड्रग्स के बढ़ाते चलन को ख़त्म करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसके लिए तस्करों के खिलाफ चैकिंग अभियान के साथ ही कानूनी कार्रवाईयां भी जारी हैं।

पुलिस के मुताबिक थलीसैंण थाना पुलिस ने बीती रात बैजरो-रामनगर पुल पर एक वेगनार कार की चेकिंग की। जिसका नुम्बर – UK08AB 0139 है। चेकिंग के दौरान मौके पर कार से 5 प्लास्टिक के कट्टे मिले इनमें 60 किलो 418 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। जिस पर कार में इतनी बड़ी मात्रा में नशे की ये खेप मिलने पर चौबीस वर्षीय ड्राइवर कपिल निवासी- नजीबाबाद के अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए पकड़े जाने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस दौरान आरोपी ने बताया कि मेरे दो अन्य साथी शिवम (उम्र 29 वर्ष) निवासी-पुरनपुर बढापुर बिजनौर व भूपेन्द्र सिंह निवासी-बिजनौर, रास्ते में ही रूक गये हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवही करते हुए एक टीम गठित की और दोनों आरोपियों को ढूंढ कर मौके पर ही पकड़ लिया।

इसके बाद पुलिस ने प्रभारी तहसीलदार धुमाकोट/बीरोंखाल को मौके पर बुलाया और उनके सामने ही बरामद गांजे को नियम अनुसार सील किया गया। इसके बाद तीनों आरोपियों को को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना थलीसैण में मुकदमा दर्ज कर दिया है। सुसंगत धाराओं के साथ ही NDPS ACT के तहत केस दर्ज कर दिया गया है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर करने की लिए जरूरी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

इस चेकिंग अभियान में पंकज कुमार प्रभारी थाना अध्यक्ष, सिपाही मनोज कुमार , गौरव कुमार, राकेश कुमार चालक शेखर चौहान, हरीश सिपाही सीआईयू शामिल रहे।