पहाड़ के लाल ने किया कमाल
मीडिया लाइव: जम्मू कश्मीर में आतंकवादी अबु दुजाना को ढेर करने की योजना बनाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक पहाड़ी है। 55 राष्टरीय राइफल की यूनिट के सीओ उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के थलीसैण तहसील के न नौड़ी गांव के मूल निवासी कर्नल कमल नौडियाल ने ही लश्कर ए तैयबा के खूंखार आतंकी दुजाना का अंत करने की सारी प्लानिंग की जिसमे उन्हें सफलता हासिल हुई।
आपको बता दें कि मिल रही जानकारी के मुताबिक दुजाना से आर्मी अफसर की बातचीत का टेप सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। जिसमें आतंकी दुजाना के साथ बातचीत में उसे सरेंडर करने को भी कहा गया है। लेकिन वह इनकार कर रहा। साथ ही वह खुद को किसी बड़े खेल में कठपुतली की तरह इस्तेमाल होने को कह रहा है। कर्नल के मुताबिक 31 जुलाई से 1 अगस्त के बीच दुजाना की पुलवामा के किसी गांव में आने की खुपिया सूचना मिली थी। जहां उसे आना था उस घर के लोगों को विश्वास में लिया गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उस घर को घेर लिया गया। दुजाना से घर के मुखिया ने अपने परिवार की सुरक्षा की गारंटी पर कर्नल से बात करा दी। जिसमें उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया। लेकिन उसने मना कर दिया। जिसके बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया और एक मोस्ट वांटेड आतंकी का अंत करने में सेना और पुलवामा पुलिस कामयाबी मिली।