पंचायत चुनाव मतदाता सूची की तैयारी में जुटा आयोग

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, गोपेश्वर : चमोली  जिले के सभी ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियां तैयार कर प्रकाशित करने एवं सूचियों के संबध में प्राप्त दावा और आपत्तियों का निपटारा कर संशोधित करते हुए अंतिम रूप देने के लिए के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने अतिरिक्त सहायक निर्वाचकर जिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी किए है। जोशीमठ ब्लाक के लिए स.वि.अ.पं. कुन्दललाल, दशोली में स.वि.अ.पं. बिरेन्द्र कुमार, घाट में स.वि.अ.पं. विनोद प्रसाद ममगाई, कर्णप्रयाग में स.वि.अ.पं. मदन मोहन नगवाल, पोखरी में स.वि.अ.पं. सुकपाल सिंह बिष्ट, गैरसैंण में स.वि.अ.पं. मुकेश कुमार, थराली में स.वि.अ.पं. गोपाल सिंह नेगी, देवाल में स.वि.अ.पं. दलूब लाल तथा नारायणबगड में स.वि.अ.पं. प्रेम सिंह रावत को अतिरिक्त सहायक निर्वाचकर जिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त कर अपने विकासखण्ड में संगणकों, पर्यवेक्षकों एवं गणना में प्रयुक्त होने वाली समस्त सामग्री को आज ही जिला निर्वाचन कार्यालय, पंचस्थानि चुनावलय से प्राप्त करने के आदेश जारी किए गए है।
इसके साथ ही बीडीओ जोशीमठ रमेश चन्द्र, बीडीओ दशोली आरएस नेगी, बीडीओ घाट एपी गौड़, बीडीओ कर्णप्रयाग रघुबीर सिंह राणा, बीडीओ पोखरी विक्रम लाल, बीडीओ गैरसैंण जगत सिंह, बीडीओ थराली डीडी उनियाल, बीडीओ नारायणबगड के एस मेहरा तथा बीडीओ देवाल एमपी भट्ट को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सभी नोडल अधिकारियों को अपने से संबधित विकासखण्डों में ग्रामपंचायतवार संगणकों  बीएलओ, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर उनकी सूची तत्काल उपलब्ध कराने, संगणकों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देने एवं प्रशिक्षण के दौरान नजरी नक्शे उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए गए है। सभी अतिरिक्त सहायक निर्वाचकर जिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों को जिले में सहायक निर्वाचकर जिस्ट्रीकरण अधिकारी उप जिलाधिकारी के अधीक्षण एवं निर्देश में कार्य करने के आदेश भी जारी किए हैं।