उत्तराखण्ड न्यूज़

नए मतदाता होंगे सूची में शामिल

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, गोपेश्वर : विधानसभा निर्वाचक नामावली में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने व  निर्वाचक नामावली सही और  त्रुटिरहित बनाने के लिए 10 जुलाई से 10 अगस्त तक बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कार्य किया करेंगे। इस अभियान के तहत जिले में 18 से 21 वर्ष तक के मतदाताओं को प्राथमिकता के तौर पर शत् प्रतिशत मतदाता सूची में शामिल करने का लक्ष्य है। इस संबध में जिलाधिकारी अधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्रत्येक मतदेय स्थल पर अपने बीएलए की नियुक्ति कर संबधित मतदेय स्थल के बीएलओं से समन्वय बनाकर निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग करने की अपील की तथा 10 जुलाई तक सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल एजेन्ट नियुक्त करने को कहा। उन्होंने 18 से 21 वर्ष के मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिये। तहसील स्तर पर आयोजित होने वाली बैठक में इण्टर काॅलेज, डिग्री काॅलेज, पाॅलीटेक्निक, आईटीआई एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं के प्राधानाचार्य, प्राचार्य सहित नगर पालिक, नगर पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों को भी शामिल करने को कहा। छूटे हुए नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने हेतु ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, विकास खण्ड एवं जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। तहसील स्तरों पर स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से जन जागरूकता रैलियों का आयोजन करने केे भी निर्देश दिये।
 जिलाधिकारी ने कहा कि 01 जनवरी, 2017 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और मतदाता बनने की समस्त अर्हतायें रखते हो तो घर-घर आ रहे तथा अपने मतदेय स्थल पर बीएलओ से निर्धारित प्रारूप-6 प्राप्त कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवायें। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नही है या उनके नाम मतदाता सूची में अपमार्जित हो गया हो, वे भी प्रारूप-6 पर आवेदन कर अपना नाम सम्मिलित करवा सकते है। मृत्यु, स्थानान्तरण एवं अन्य कारणों से बाहर चले गये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रारूप-7 तथा मतदाता के किसी भी विवरण में हुई त्रुटि के लिए संशोधन हेतु प्रारूप-8 में आवेदन कर सकते है। प्रारूप-6, 7 एवं 8 जिला निर्वाचन कार्यालय, सभी तहसीलों एव ंबीएलओ से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है।
मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार आयुवर्गवार मतदाताओं के अन्तर को ठीक करने तथा मतदाता सूची से डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाया जाना है। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2017 के मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक जिले में 2,87,923 मतदाता है। बताया कि 4-बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में 98,596, 5-थराली में 98,359 तथा 6-कर्णप्रयाग में 90,968 मतदाता पंजीकृत है। बद्रीनाथ विधान सभा क्षेत्र के अन्र्तगत 205, थराली में 178 तथा कर्णप्रयाग में 169 मतदेय स्थल है जिनमें छूटे हुए मतदाताओं को पंजीकरण तथा मृत्यु, स्थानान्तरण वाले मतदाताओं को हटाने का कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिले में 18-19 आयुवर्ग की जनसंख्या 17,221 के सापेक्ष 6,715 मतदाता पंजीकृत है तथा अभियान के तहत 10,506 छूटे हुए युवा नागरिकों को मतदाता के रूप में पंजीकरण किया जाना है।
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री गजेन्द्र सिह रावत, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी, एसडीएम गैरसैंण स्मृता परमार, एसडीएम थराली सीएस डोभाल, एसडीएम कर्णप्रयाग केएन गोस्वामी, डीडीओ आनंद सिंह, नोडल अधिकारी स्वीप एमएस सजवाण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी टी.एस. बिष्ट, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।