मूर्ती चोर गिरोह गिरफ्तार,टिहरी पुलिस की बड़ी सफलता
मीडिया लाइव, टिहरी : पहाड़ी जिलों में स्थित असंख्य देवी-देवताओं के मंदिरों में स्थापित कीमती मूर्तियों और घंटियों पर लंबे समय से चोरों की नजरें लगी हुई हैं . जिससे यहां लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं . बढ़ती चोरी की वारदातों ने पुलिस के माथे की चिंता बढ़ा दी है. नतीजतन पुलिस पर ऐसी चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का बहुत दबाव रहता है. जिसे लेकर पुलिस बेहद सतर्क हो गई है और अब ऐसे चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना सूचनातंत्र मजबूत कर दिया है. इसीके चलते टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में बढ़ती चोरी की कुछ घटनाओं का खुलासा और अपराधियों को पकड़ने का दावा टिहरी जिले के घनसाली थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने किया है.
पुलिस के मुताबिक बीते 18 अप्रैल की देर रात्रि को थाना घनसाली क्षेत्र के पिलवा गांव में नरसिंह देवता के मंदिर व सैन्दुल दुर्गा मंदिर में अष्टधातु की मूर्तियों, पीतल के घण्टे, तांबे व कांसे के बर्तन सहित कुछ अन्य सामान को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया . इस बारे में थाना घनसाली में पंकज लिंगवाल की तहरीर पर आईपीसी की धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद मंदिरों में हुई चोरी की घटनाओं को पुलिस ने बेहद गम्भीरता से लेते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन पर थानाध्यक्ष घनसाली के नेतृत्व में घनसाली पुलिस व SOG टीम के सदस्यों की संयुक्त टीम बनायी गयी। जिसको दो भागों में बांटा गया एक टीम ने जनपद हरिद्वार, बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर आदि क्षेत्रों में जाकर गोपनीय रुप से जानकारी एकत्रित की गयी और दूसरी टीम थाना घनसाली क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के साथ साथ उनकी दिनचर्या व चाल चलन पर पैनी नजर रखे हुए थी. इस दौरान जनपद से बाहर गयी टीम ने यह जानकारी एकत्रित की कि थाना भगवानपुर क्षेत्र के कुछ लोगों पहाडी इलाकों से मंदिरों से मुर्तिया, घण्टे और मोबाइल टावरों की बैटरी चुराने का काम कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने ऐसे लोगों के घरों और ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन तब वे घरों में नहीं मिले. इसपर दूसरी टीम की रिपोर्ट पर घनसाली थाना इलाके में सघन चैकिंग करना शुरू कर दिया. गुरूबार को चैकिंग के दौरान घोंटी पुल के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन में संदिग्ध पाँच व्यक्तियों को रोका गया, तलाशी लेने पर उक्त व्यक्तियो से 18 अप्रैल को घटित हुई पिलवा गांव में नरसिंह देवता का मंदिर व सैन्दुल दुर्गा मंदिर और 19 अप्रैल को जनपद उत्तरकाशी में घटित रेणूका देवी मंदिर का पूरा चोरी हुआ माल बरामद हो गया। मौके पर ही इस मुकदमे के वादी भी मौके पर पहुँच गये, इन लोगों ने सामान की पहचान की। मौके पर ही पांचो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें अभियुक्त सुलेमान व वाजिद उर्फ काला के कब्जे से 2 तमंचे व 3 कारतूस भी बरामद हुए हैं। थाना घनसाली पर अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने जिले में अन्य मंदिरों व टावरों में बैटरी चोरी की वारदातों को करना भी स्वीकार किया। इन आरोपियों से ग्राम अखोडी में हुई BSNL टावर से बैटरी चोरी और थाना नरेन्द्रनगर में आगराखाल से 29 अप्रैल को हुई BSNL टावर से बैटरी चोरी का माल घुमेटीधार से बरामद किया गया.
लागातार हो रही इन। चोरी की वारदातों के सफल और त्वरित निस्तारण करने वाली टीम को पुलिस महानिरीक्षक ने पांच हजार रूपये नगद पुरस्कार देने व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पच्चीस सौ रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम:-
(1) सुलेमान पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
(2) वाजिद पुत्र लियाक़त निवासी उपरोक्त ।
(3) अलीम अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ।
(4) शहजाद पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ।
(5) नईम पुत्र हसनु निवासी ग्राम खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार।
बरामदा माल का विवरणः-
(A) मु.अ.स. 14/19 धारा 380/411 भा.द.वि. थाना घनसाली (नरसिंह मंदिर पिलवा से चोरी बरामद माल का विवरण)
1- शिव मूर्ति अष्ठधातु की -1
2- चाँदी के धागुले – 4
3- अंगूठी चाँदी – 7
4- तांबे की गागर -3
5- पीतल के बडे घण्टे – 30
6- कांसे की थालिया -2
7- छत्तर चांदी -2
8- दीपक पीतल के -2
9- छोटी घंटी -3
10- तांबे के गडुवा -2
(B) थाना घनसाली पर दिनांक 19 अप्रैल 19 को पंजीकृत मु.अ.स. 14/19 धारा 380/411 भा.द.वि. (दुर्गा मंदिर सैन्दुल से चोरी बरामद माल का विवरण)
1- दुर्गा माता की अष्ठधातु की मुर्ति -1
2- पीतल के बडे घण्टे – 48
3- तांबे का गागर -1
4- दीपक पीतल के -4
5- तांबे के गडुवा – 2
6- अन्य तांबे व पीतल के बर्तन
(C) थाना घनसाली पर दिनांक 22.मार्च 19 को पंजीकृत मु.अ.स.8/19 धारा 379/411 भा.द.वि. (अखोडी बीएसएनएल टावर से चोरी बरामद माल का विवरण)
1- बैटरी -2
(D)थाना नरेन्द्रनगर पर दिनांक 30 अप्रैल 19 को पंजीकृत मु.अ.स. 6/19 धारा 457/380/411 भा.द.वि. (आगराखाल बीएसएनएल टावर से चोरी बरामद माल का विवरण)
1- बैटरी -24 बैटरिया टूटी- फूटी अवस्था में
(E) रेणुका मंदिर उत्तरकाशी से चोरी बरामद माल का विवरण
1- पीतल के बडे घण्टे – 11
(F) थाना घनसाली में पंजीकृत मु.अ.स. 17/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुलेमान पुत्र कुरबान के कब्जे से एक अद्द तमन्चा 315 बोर व 2 अद्द जिन्दा कारतूस
(G) थाना घनसाली में पंजीकृत मु.अ.स. 18/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त वाजिद पुत्र लियाकत के कब्जे से एक अद्द तमन्चा 315 बोर व 1अद्द जिन्दा कारतूस
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- थानाध्यक्ष घनसाली प्रदीप सिंह रावत
2- उ.नि. विक्रम बिष्ट (SOG)
3- उ.नि. विजय थपलियाल
4- उ.नि.आशीष भट्ट
5- कानि. 35ना.पु. गजेन्द्र सिंह
6- कानि. 333ना.पु. राकेश कुमार
7- कानि. 166 ना.पु. राजवर्धन सिंह (SOG)
8- कानि. 142 ना.पु. अरविन्द रावत (SOG)
9- कानि. 254 ना.पु. उबैदुल्ला (SOG)