नगर पालिका ने भी औली रोड पर पाला हटाने को नमक छिड़काव किया शुरू
मीडिया लाइव, औली : नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा जोशीमठ मैं ठंड के प्रकोप को देखते हुवे पर्यटकों स्थानीय लोगो की सुविधा हेतु एक और जहां अलाव जलाने की व्यवस्था की हुई है वहीं जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर गिरी बर्फ व पाले को गलाने के लिए जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में औली रोड पर पाले के उपर पालिका प्रशासन द्वारा नमक का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि सड़क से पाले को गलाकर सड़क साफ हो सके और पर्यटकों को और उनके वाहनों को औली आने में कोई दिक्कत न हो, वहीं नगर के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था जिलाधिकारी चमोली के निर्देशानुसार लगातार की जा रही है।