2 दिसंबर से प्रशासकों के हवाले नगर निकाय
मीडिया लाइव, देहरादून : उत्तराखंड में दो दिसंबर से नगर निगमों की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और अन्य निकायों का कामकाज एसडीएम रैंक के अधिकारी संभालेंगे। प्रशासक की नियुक्ति छह माह के लिए की जाएगी। आपको बता दें कि एक दिसंबर को निकायों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है निकाय चुनाव ना कराने पर सरकार इनमें प्रशासक तैनात कर देगी। प्रदेश में करीब 84 नगर निकाय के बोर्ड का कार्यकाल एक दिसंबर को पूरा हो जाएगा.
इस बार चुनाव समय पर नहीं होने के कारण शहरी विकास विभाग आगामी एक दिसंबर को निकायों में प्रशासक की नियुक्ति करने की तैयारी कर रहा है। वही शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि राज्य में निकाय चुनाव सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद होंगे. इसके लिए अभी मतदाता सूची बनाने और निकायों में ओबीसी आरक्षण तय करने का सर्वे चल रहा हे. लेकिन ये बताने के लिए कोई तैयार नहीं है कि आखिर क्यों नहीं समय पर ये साड़ी तैयारियां की गयी. क्या इसके पीछे कोई बड़े राजनीतिक हित साधने वजह है या विभाग की असफलता . क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब राज्य सरकार समय पर नगर निकाय चुनाव कराने से अपने हाथ पीछे खींच रही है.