नैनीडांडा के दिगोलीखाल में बहुउद्देशीय शिविर संपन्न:MEDIA LIVE
मीडिया लाइव, धुमाकोट: प्रशासन जनता के द्वार पर जाकर उसकी समस्याओं का निदान करने के भरसक प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में जनपद के सीमांत ब्लॉक नैनीडांडा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिगोलीखाल में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिये गये। साथ ही विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस बहुद्देशीय शिविर में 15 लोक शिकायतें भी दर्ज की गई है, जिन का शीघ्र समाधान करने की कार्रवाई की जा रही है।
शिविर की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत ने की। शिविर को उन्होंने जनता के लिए जनता के द्वार पर बहु उपयोगी होना बताया। शिविर एसडीएम और तहसीलदार की देखरेख में आयोजित किया गया। इन प्रशासनिक अधिकारियों ने शिविर में मौजूद तमाम विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगातार निर्देश देने का काम किया साथ ही लोगों की समस्याओं को कम से कम करने की कोशिश की गई।
प्रशासन का दावा :
कैम्प में विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित प्रमाण पत्रों जारी किए गए।
1. आय प्रमाण पत्र- 35, 2. जाति प्रमाण पत्र- 5, 3. स्थायी प्रमाण पत्र- 25, 4. रोजगार पंजीकरण- 5, 5. नकल खाता खतौनी- 59, 6. विरासतन दा.खा.-3, 7. भूमि प्रमाण पत्र- 01, 8. स्टाम्प- 79, 9. नोटरी शपथ पत्र नोटरी- 79, 10. नये पैन कार्ड आवेदन- 5, 11. राशन कार्ड संशोधन- 22, 12. ऑनलाईन राशन कार्ड अपडेशन-1, 13. पी.एम. किसान आवेदन- 38, 12. परिवार रजिस्टर की नकल- 90, 13. विधवा पेंशन- 4, 14. वृद्धावस्था पेंशन- 9, 15. किसान पेंशन- 1, 16. दिव्यांग प्रमाण पत्र पंजीकरण- 9।
वहीं पशुपालन विभाग ने 36 पशुपालकों को दवाई वितरित की तथा पशुपालकों को खुरपका, मुंहपका, बांझपन आदि के सम्बन्ध में जानकारी और उपाय बताये गये। स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर 75 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उद्यान ने 250 व्यक्तियों को औद्यानिकी के सम्बन्ध में जानकारी दी।, कृषि विभाग ने 15 व्यक्तियों को कृषि यंत्र, 30 व्यक्तियों को बीज व 15 व्यक्तियों को कीटनाशक वितरित किया। बाल विकास विभाग ने योजनाओं, बच्चों व गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के विषय में जानकारी दी।प्रदान इसके अलावा नन्दा गौरा योजना के प्रारूप-1 के 78फॉर्म तथा प्रारूप-2 के 39 फॉर्म तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 48 फॉर्म (फॉर्म-क,ख,ग) वितरित किये।
शिविर में जितेन्द्र वर्मा, उपजिलाधिकारी धुमाकोट,राजेन्द्र प्रसाद ममगाईं, तहसीलदार धुमाकोट, प्रमोद नाथ गोस्वामी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, तहसील धुमाकोट, प्रशान्त कुमार, प्रमुख क्षेत्र पंचायत नैनीडांडा, डॉ. संजय पाण्डेय, प्रभारी चिकित्साधिकारी सामु.स्वा.केन्द्र नैनीडांडा एवं चिकित्सक दल,संतोष जेठी, खण्ड विकास अधिकारी नैनीडांडा,अजीत भण्डारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, नैनीडांडा, जयकृत सिंह रावत एवं हरेन्द्र सिंह खत्री, राजस्व निरीक्षक तहसील धुमाकोट, पंकज कुमार, नायब नाजिर, तहसील धुमाकोट, खुशहाल सिंह रावत, प्रधानाध्यापक रा.उ.वि. दिगोलीखाल, श्रीमती मनीषा धर्मशक्तू प्रधानाध्यापक, श्री देवेन्द्र रावत, व्यायाम शिक्षक, रा.उ.मा.वि. दिगोलीखाल राजस्व उपनिरीक्षक श्री बिजेन्द्र सिंह गुसाईं, श्री दीपक कुमार सिंह, वेद प्रकाश, क्षेत्रीय ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि-ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।