उत्तराखण्ड न्यूज़

मोडिफाई साइलेंसर लगे 17 मोटरसाइकिल सीज

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव :पटेलनगर क्षेत्र में महंत इंद्रेश अस्पताल के आसपास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों वाहन सीज किये। इस दौरान कई दुपहिया वाहनों के चालान भी काटे गए।

पुलिस ने सबसे सराहनीय कदम उठाते हुए ऐसे 17 दुपहिया वाहनों को सीज किया, जो मोडिफाई कर साइलेंसर लगा ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे। ऐसे ही 5 वाहनों का कोर्ट चालान भी किया गया। साथ ही डीडी मोटर्स के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत सड़क पर वाहन खड़े करने की कार्रवाई की गई। सड़क पर खड़े वाहनों को पार्किंग में लगवाया गया। मंगलवार को की गई इस कार्रवाई के तहत 5 विक्रम 1 सिटी बस को सीज किया गया। वहीं 3 विक्रम और 1 सिटी बस के कोर्ट चालान किये गए। इसके अलावा कई वाहनों पर चस्पा चालान की कार्रवाई की गई। यह जानकारी पटेलनगर इंस्पेक्टर रितेश साह ने दी।