MEDIA LIVE: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत !
हल्द्वानी: हल्द्वानी के पनियाली में किराय पर रहने वाली एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद उसके पिता ने अपने दामाद, उसके पिता, मां और बड़े भाई के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका अनीता के पिता शाहजहांपुर निवासी गिरींद ने मुखानी पुलिस थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी बेटी अनीता का विवाह 6 वर्ष पूर्व बरेली के सुभाष नगर निवासी अनुज के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। अनुज से अनीता को दो बच्चे भी हैं। बड़े बेटे की उम्र चार वर्ष है और छोटी बेटी की उम्र एक वर्ष है।
गुरुवार को आगंतुक गिरंद पुत्र बुद्धा पाल निवासी कालान थाना कलान तहसील कालान जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ने तहरीर बाबत अपनी पुत्री अनीता की शादी अनुज पुत्र ओम नंद निवासी रौदी करगैना थाना सुभाष नगर जिला बरेली के साथ 6 वर्ष पहले होना व उसके पति अनुज,ससुर ओमनंद, माता कृष्णा ,भाई श्याम चरण निवासी उपरोक्त द्वारा अपनी पुत्री अनीता को मारपीट करने व प्रताड़ित करने व दहेज में ₹100000/- व मोटरसाइकिल मांगने व मांग पूरी होने पर जान से मार देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में एफ. आई. आर. नंबर 231/22 धारा 498(a ),304( बी )आईपीसी व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाम अनुज आदि पंजीकृत किया गया तथा अभियोग में विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
महिला की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार वालों ने मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उनकी बेटी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को हल्द्वानी में उसके पति के घर में फंदे में लटका मिला, जहां उसका पति गुमराह करने के लिए मृत हालत में अनीता को अस्पताल ले गया।
पुलिस को दी तहरीर में मृतक के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी ने कई बार कहा था कि उसका पति दहेज के तौर पर एक लाख रुपये व बाइक की डिमांड कर रहा है।नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दे रहा था। बुधवार को बेटी को मारकर फंदे पर लटका दिया। इसके बाद आरोपित दामाद ने उन्हें सूचना दी। यहां तक कि पुलिस की पूछताछ में उसका दामाद बार-बार बयान भी बदल रहा है। जिससे पूरा संदेह हो गया कि उसके दामाद ने उसकी हत्या कर फंदे से लटका दिया। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि पति सहित चार ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे मामले में जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।