MEDIA LIVE : दून अस्पताल में उपनलकर्मियों की हड़ताल, आ रही हैं मरीजों की देखभाल में दिक्कत 

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : दून अस्पताल के उपनल कर्मियों की ओर से कर्मियों के कार्य बहिष्कार से अस्पताल में मरीजों के इलाज में दिक्कतें आ रही हैं। मरीजों व तीमारदारों को ओपीडी का पर्चा बनवाने से लेकर पैथोलॉजी जांच कराने तक में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलित कर्मियों का कहना है कि जब तक मांगे मंजूर नहीं की जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उपनल कर्मियों से कोरोनाकाल के दौरान सेवाएं ली गईं थी, पर 30 मार्च को इनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं थी।

MEDIA LIVE : Nainital High Court: जस्टिस विपिन सांघी होंगे नैनीताल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

गौरतलब है दो माह से दून अस्पताल के उपनल कर्मियों की जारी हड़ताल के चलते मरीजों की देखभाल में परेशानियां पेश आरही हैं हैं। कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते पटरी से उतरी व्यवस्था को संभालने के लिए अब मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रशासन ने उत्तरांचल नर्सिंग कॉलेज, स्टेट नर्सिंग कॉलेज और कंबाइंड नर्सिंग इंस्टीट्यूट में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं की मरीजों की देखभाल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।

MEDIA LIVE : सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम् के चतुर्थ वार्षिकोत्सव में

यहाँ जारी हड़ताल से दून अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं कितनी प्रभावित हुई हैं इस बारे में राजकीय दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ की कमी को देखते हुए सीनियर छात्राओं को बुलाया गया ह। उन्होंने बताया कि अस्पताल में तैनात 600 से अधिक उपनल कर्मियों के कार्य बहिष्कार से पैदा हुई अव्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार और स्वास्थ्य महानिदेशालय स्तर पर वार्ता का दौर जारी ह। दून अस्पताल में कार्यरत 600 से अधिक उपनलकर्मी अस्पताल के ओपीडी से लेकर पैथोलॉजी में योगदान दे रहे थे। उन्होंने उम्मीद जताई है इस पर जल्द कोई निर्णय हो जाएगा.

MEDIA LIVE : दुस्साहस : थाने में वर्दी पर हमला, पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ी