उत्तराखण्ड न्यूज़पर्यटन सैर सपाटा

MEDIA LIVE : आंधी तूफान ने बढ़ाई मुश्किलें तो, बूंदाबांदी ने घोली फिजा में ठंडक !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, नैनीताल:  प्रदेश में सोमवार को मौसम उमस और गरम रहने के बाद देर शाम अचानक मौसम खराब होने लगा। जिसमें आंधी तूफान और बूंदाबांदी शामिल रही। हालांकि इस सबसे तपिश में कुछ ठंडक जरूर घुल गई लेकिन कई स्थानों पर अपना कहर भी बरपाया।

MEDIA LIVE : ऋषिकेश प्रशासन ने आंधी–तूफान को देखते हुए 7 सौ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया !

दरअसल रात करीब साढ़े आठ बजे से उत्तराखंड के पहाड़ से मैदान तक करीब 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज आंधी-तूफान आ गया। इससे मंडल मुख्यालय नैनीताल में तल्लीताल दर्शन घर पार्क का एक बड़ा भारीभरकम पॉपुलर का पेड़ लेक ब्रिज चुंगी से तल्लीताल की ओर मॉल रोड पर गिर गया।

MEDIA LIVE : मलेठी में आयोजित हुआ प्रसिद्ध पत्रकार, साहित्यकर्मी व रंगकर्मी राजेन्द्र धस्माना स्मृति समारोह

इस दौरान एक कार इसकी चपेट में आ गई। जिसमें सवार लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। हालांकि उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे अपर व लोवर मॉल रोड पर वाहनों का आवागमन डिस्टर्ब हो गया। इससे टूव्हीलर मुश्किल वाले भारी मशक्कत से पेड़ के नीचे से निकल पाए।तल्ला कृष्णापुर क्षेत्र में सड़क पर पेड़ गिरा हैMEDIA LIVE : Dehradun Crime News: दहेज की मांग : विवाहिता के साथ मारपीट, पति समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज

वहीं कुमाऊं के ही पिथौरागढ़ में पेड़ गिरने से दो कार व मकान क्षतिग्रस्त होने की खबर आ रही है। बंगापानी तहसील में तेज हवाएं चलने से गोरी नदी पर बने पैदल पुल की रैलिंग टूट गई। धारचूला मेें भारी बारिश और ओलावृष्टि से नालियों का पानी सड़कों पर बहा। एक दर्जन से अधिक दुकानों और मकानों में पानी घुस गया है। थल,लालघाटी क्षेत्र में चले अंधड़ से थल और लालघाटी में पेड़ गिरने से दो कार और एक मकान  क्षतिग्रस्त हो गए। पतेत में एक गोशाला की छत उड़ गई । थल बाजार में दुकानों के आगे रखी कुर्सियां उड़ गई । मार्ग पर पेड़ गिरने से एक  घंटे तक अस्कोट- कर्णप्रयाग और थल -मुनस्यारी मार्ग बंद रहा।

MEDAI LIVE: कियारा आडवाणी ने खोले Sushant Singh Rajput की जिंदगी के कई राज, बोलीं- बस 2 घंटे सोते थे और…

इसके अलावा भी अनेक जगह पेड़ गिरने, घरों की छत उड़ने जैसी भी संभावनाएं हैं। जिला मुख्यालय से लेकर हल्द्वानी तक अनेक क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई है। वाहनों का आवागमन भी इस दौरान बुरी तरह से प्रभावित रहा।

MEDIA LIVE : WEATHER UTTARAKHAND : इन जिलों में बदल सकता है मौसम का मिजाज, भरी गर्मी और उमस से मिलेगी राहत