MEDIA LIVE : राहुल गांधी सोनिया गांधी से कोई गिला शिकवा नहीं, सोनिया जी माफ कर देंगी : सुष्मिता देव

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE NATIONAL POLICAL NEWS 

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : AFGHANISTAN पर क्या बोले U.S PRESIDENT JOE BIDEN

मीडिया  लाइव, दिल्ली: देश में बदलती सियासत में एक और बदलाव पूर्वोत्तर से देखने में आ रहा है। दरसअल  कांग्रेस का हाथ छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) का दामन थामने वालीं पूर्व सांसद सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने कहा कि मुझे कांग्रेस नेतृत्व से कोई गिला-शिकवा नहीं है। सुष्मिता देव सोमवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं हैं। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष थी। सुष्मिता देव ने आज कहा कि मैंने 15 अगस्त को सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था और 16 अगस्त को ममता बनर्जी से मिली और तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। कांग्रेस से 30 साल का रिश्ता रहा। मुझे कांग्रेस ने बहुत मौका दिया। सांसद के तौर पर, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस ने मुझे काम करने का बहुत मौका दिया। अगर कोई कमी रही तो उम्मीद है कि सोनिया जी मुझे माफ करेंगी।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : AFGHANISTAN पर क्या बोले U.S PRESIDENT JOE BIDEN

टीवी चैनल से बातचीत में कहीं तामाम बातें सुष्मिता ने 

यह तमाम बातें सुष्मिता देव ने राष्ट्रीय समाचार चैनल ndtv india एनडी टीवी से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा, “मेरा कांग्रेस लीडरशिप के साथ कोई गिला शिकवा नहीं है। जब दो लोगों के रास्ते अलग हो जाते हैं इसका आधार हर समय सिर्फ गुस्सा या नाराजगी नहीं होता। मैंने सोनिया गांधी को अपने इस्तीफे में उनके प्रति लिखित रूप में अपना आभार व्यक्त किया है।  ये भी पढ़ें:? MEDIA LIVE : अरविन्द केजरीवाल आज उत्तराखण्ड में, CM उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान 

कांग्रेस से अलग होने के पीछे कहीं कोई नाराजगी नहीं है।” उन्होंने कहा कि मेरी नजर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और ममता बनर्जी के सिद्धांतों में कोई Clash नहीं है। सुष्मितादेव ने एक गंभीर नेता की तरह तमाम बातें कहीं हैं।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : CDO ऊधम सिंह नगर आशीष भटगई ने लगाई फटकार, सख्त चेतावनी के साथ बेतन रोकने के दिए आदेश

विचारधारा से कोई समझौता नहीं : सुष्मिता 

सुष्मिता देव ने कहा कि मैंने विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया है। मैंने तृणमूल कांग्रेस को बिना किसी शर्त के ज्वाइन किया है। मैंने राहुल गांधी के नेतृत्व में काम किया अब ममता के नेतृत्व में काम करूंगी। दोनों नेताओं में खूबियां है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि तृणमूल कांग्रेस मेरे लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : शाबास मित्र पुलिस : पांच घंटे में छुड़ा लाई पुलिस अपहृत बच्चे को सुरक्षित

कांग्रेस नेताओं से कोई शिकायत नहीं !

कांग्रेस नेतृत्व से किसी की तरह की शिकायत पर उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस नेतृत्व के साथ कोई गिला शिकवा नहीं है. मैंने उनके साथ 30 साल तक काम किया। जमी हुई धूल उड़ाने अच्छा नहीं होगा। टीएमसी नेता ने कहा कि मैंने 14 अगस्त को कांग्रेस नेतृत्व के साथ तस्वीर खिंचवाई थी। सिर्फ प्लेटफॉर्म बदला है, काम पहले की तरह ही होगा।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : चंडीघाट चौराहे पर हादसे में कट गए दो लोगों के पैर

क्या कहा तृणमूल नेताओं ने 

सुष्मिता देव के पार्टी ज्वाइन करने पर तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हम लोग कोई Poaching नहीं कर रहे हैं। किसी पार्टी को तोड़ने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। अगर टैलेंटेड लोग हैं, जो ममता बनर्जी को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से 20 अगस्त को बुलाई गई बैठक में ममता बनर्जी शामिल होंगी. विपक्ष ने संसद के मानसून सत्र के दौरान एकता का प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : गरीब धाविका को स्पॉन्सर करने पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष गणेश नेगी आए आगे