उत्तराखण्ड न्यूज़नेशनल ग्लोबल न्यूज़

MEDIA LIVE : उत्तराखंड राजभवन में बसंतोत्सव का आग़ाज़, चले आइये फूलों की रंगत निहारने

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: उत्‍तराखंड राजभवन में वसंत उत्सव शुरू हो गया है। राज्‍यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह इसका उद्घटान किया। राज्यपाल ने बताया कि इस सीजन में उत्तराखंड में ढाई सौ करोड़ रुपये के पुष्प कारोबार की संभावना है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : देहरादून में कांग्रेस की अहम बैठक आज से
गवर्नर ने उम्मीद जताई कि पुष्प कारोबार राज्य में आजीविका का सबसे बड़ा हिस्सा बन सकता है। इस मौके पर उन्होंने डाक टिकट जारी किया, इसके अलावा नंदा पत्रिका का विमोचन किया गया। राज्यपाल उद्यान विभाग सराहना की कहा कि शहद और फूल-फलों के विकास के लिए विभाग अच्छा कार्य कर रहा है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस होने के चलते राज्यपाल ने उत्तराखंड की महिला शक्ति की प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : उत्तराखंड में भूस्खलन: झालीमठ में मकान जमींदोज, लोगों ने भागकर बचाई जान

इस मौके पर पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता चल रही है

राजभवन में दो दिनी वसंतोत्सव के अतंर्गत 12 मुख्य प्रतियोगिताओं की कुल 51 उप श्रेणी में प्रतियोगिताएं हो रही हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) नौ मार्च को प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिताएं कट फ्लावर, पाटेड प्लांट्स प्रबंधन, लूज फ्लावर प्रबंधन, पुष्प के अतिरिक्त पाटेड प्लांट्स और हैंगिंग पाट्स श्रेणियों में होंगी। बसंतोत्सव का आनंद लेने के लिए आप राजभवन जा सकते हैं जहाँ आपको खूबसूरत फूलों को निहारने और खरीदने का मौक़ा एक ही जगह पर मिल जाएगा। तमाम किस्म की फूल और पुष्प बागवानी से सम्बन्धित जानकारी भी आप यहाँ पर जुटा सकते हैं। उद्यान विभाग के अधिकारी और बड़ी नर्सरियों के विशेषज्ञ आपके सवालों का जवाब भी आप को दे सकते हैं।  

इसके अतिरिक्त फूलों के गमले, आन द स्पाट फोटोग्राफी, ताजे पुष्प दलों की रंगोली, खाने योग्य पुष्पों, लान और विद्यालयी व अन्य बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता भी होगी। पेंटिंग प्रतियोगिता में पांच से 18 वर्ष आयु के प्रतिभागी शामिल होंगे। मंगलवार को सायंकाल एक घंटे सांस्कृतिक संध्या राजभवन में होगी।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : पुरानी पेंशन की मांग करने वाले चुनाव परिणाम को लेकर उत्साहित