उत्तराखण्ड न्यूज़

MEDIA LIVE: खादी ग्रामोद्योग मंत्री ने कताई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger


मीडिया लाइव, देहरादून: भोगपुर के कताई प्रशिक्षण केन्द्र में 18 कताईकर, 2 बुनकर वर्तमान में सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। मंत्री ने केन्द्र में सभी कताईकर, बुनकरों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। मंत्री स्वयं खादी के बहुत जानकार हैं अतः उन्हें खादी से अगाध लगाव है।

मंत्री ने घर-घर खादी हर-घर खादी की बात कही और सभी को प्रोत्साहित किया। मंत्री के इस निरीक्षण से विभाग का मनोबल बहुत बढ़ा। सभी ने हृदय से मंत्री का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम में खादी बोर्ड के उपमुख्य कार्यपालक अधिकारी एस.डी. मासीवाल, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी देहरादून डॉ. अलका पाण्डे, डी.एस.आई. एसएस बोनाल, कताई शिक्षक आशू खण्डूरी, बिक्री सहायक पंकज कुमार, मास्टर क्राफ्टमैन कृष्ण लाल और अन्य लोग शामिल थे। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारियों ने मंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त किया।