उत्तराखण्ड न्यूज़सियासत

MEDIA LIVE : उत्तराखंड में कांग्रेस का सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन जारी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE UTTARAKHAND POLITICAL NEWS

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग फकोट के पास बंद

मीडिया लाइव: उत्तराखंड में आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाना शुरू कर दिया है। जनता के बीच पार्टी संगठन और सदन में विधायक दल सरकार से लगातार सवाल पूछ रहे हैं। इसके अलावा विपक्ष के विधायक जनता के कोर मुद्दों महंगाई बेरोजगारी को लेकर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में कांग्रेस के विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे। इस पर विपक्ष ने देश में डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की। साथ ही सरकार को चेताया कि अगर मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण न किया गया तो भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

वही आज विपक्ष के विधायक प्रदेश में गन्ना उत्पादक किसानों के लिए जारी होने वाले खरीद मूल्य वृद्धि की मांग और देशभर में जारी तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग के खिलाफ ट्रैक्टर में बैठकर विधानसभा पहुंचे।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : सतपाल महाराज का चुनाव क्षेत्र में क्यों हो रहा विरोध ? खिटोटिया के ग्रामीणों ने कहा रोड नहीं, तो वोट नहीं ! चार घंटे रहा नेशनल हाईवे जाम

विपक्ष राज्य सरकार को बख्शने के मूड में नहीं !

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा के मौजूदा मानसून सत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तमाम विधायक विरोध के लिए हर रोज नए तरीके अपना रहे हैं। संदेश साफ है कि विपक्ष महंगाई के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार को बख्शने के मूड में नहीं है। इसी लिहाज से लगातार तमाम राजनीतिक मुद्दों पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है। इसी एजेंडे के तहत आज गन्ना किसानों और केंद्र के बनाए गए तीन कानूनों को रद्द करने के लिए कांग्रेस के सभी विधायक विरोध स्वरूप ट्रैक्टर में विधानसभा भवन पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में विधायक आदेश चौहान, हरीश धामी, करण माहरा, मनोज रावत, काजी निजामुद्दीन, ममता राकेश, मोहम्मद फुरकान समेत सभी विधायक एकजुट दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : मित्र पुलिस की छवि बनी रहे, जनता में हो पुलिस सुरक्षा का अहसास: मनीषा जोशी

क्या कहा हरिद्वार के विधायकों ने ?

हरिद्वार से कांग्रेस के तीनों विधायक काजी निजामुद्दीन फुरकान और ममता राकेश अलग ट्रैक्टर पर बैठकर विधानसभा भवन पहुंचे। यहां उन्होंने गन्ना किसानों की मांग, उनके भुगतान और तीनों काले कृषि कानूनों को जल्द रद्द करने की मांग की। विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा केंद्र सरकार ने जिस मनमाने तरीके से किसानों के खिलाफ तीनों कानून बनाए हैं, उसको जब तक खत्म नहीं कर देती, तब तक केंद्र सरकार का पुरजोर तरीके से विरोध जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : लैंसडाउन में रात में हुआ सड़क हादसा, दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल !