MEDIA LIVE : भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस को लेकर सीधे कार्रवाई के मूड में सीएम धामी, पौड़ी जिला पंचायत की फाइल भी तलब की

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : नौजवान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह के भ्रष्टाचार को लेकर अपनाई जा रही जीरो टॉलरेंस की नीति को कार्ययोजना में तेजी से आगे बढ़ाना चाह रहे हैं। इसीलिए वनविभाग के आईएफएस अफसरों पर हुई कार्रवाई इसकी तस्दीक करती दिख रही है। सीएम कार्यालय के विशेष सूत्रों की माने तो , मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार और घोटालों के मामले में चल रही जांच की फाइलें तलब कर ली हैं।

MEDIA LIVE : बाबा की काली करतूत : किशोरावस्था से करता आया दुष्कर्म , शादी के बाद बेटियों पर भी थी बुरी नजर

इसका एक और उदाहारण है, जिसमें पौड़ी जिला पंचायत में लम्बे समय से चल रही वित्तीय अनियमितताओं और भ्र्ष्टाचार की जाँच रिपोर्ट और अब तक हुई कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट पंचायत राज निदेशालय से तलब कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि वहीँ जिन मामलों में कार्रवाई प्रस्तावित हैं, उनमें मुख्यमंत्री ताबड़तोड़ एक्शन लेंगे। वन विभाग ही नहीं लोनिवि, सिंचाई ऊर्जा समेत अन्य विभागों में भ्रष्ट अफसरों पर आने वाले दिनों में सरकार के सख्त एक्शन दिखाई दे सकते हैं।

MEDIA LIVE : सीएम कार्यालय ने जिलापंचायत पौड़ी में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट तलब की !

मुख्यमंत्री धामी ने सरकारी तंत्र को साफ संकेत कर दिया है कि जीरो टॉलरेंस के मुद्दे पर सरकार कोई नरमी नहीं बरतेगी। इतना नहीं, आने वाले दिनों में विजिलेंस के मामलों में भी तेजी दिखाई दे सकती है। सतर्कता मामलों में चल रही जांच को समयबद्ध करने के साथ पूरी हो चुकी जांच के मामलों में तत्काल एक्शन हो सकते हैं।

ग्रामीण इलाकों में पंचायतों के जरिये ठोस कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था करें : डीएम