MEDIA LIVE : पुलिस की संवेदनशीलता और हंस फाउंडेशन की मदद से गोदा देवी को मिलेगा पक्का घर

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE PAURI GARHWAL DHUMAKOT

मीडिया लाइव: धूमाकोट थाना पुलिस व एसएसपी पौड़ी गढ़वाल की संवेदनशील पहल से बीरोंखाल ब्लॉक के सीमांत गांव कांडा तल्ला की गोदा देवी को पक्का आशियाना मिल जाएगा। गुरबत गरीबी और लाचारी में गांव के ही किसी व्यक्ति के जीर्ण शीर्ण मकान के एक कमरे में अपने पालतू मवेशियों के साथ रहने को मजबूर महिला की सुध आज तक कोई जनप्रतिनिधि, नेता और न कोई जिम्मेदार विभाग ले पाया। बरसों पहले उनके पति की मौत हो गई थी। अपना कोई रहने लायक पक्का घर नहीं था। हालात बेहद विकट और दयनीय थे। लेकिन परेशानी का पुरसाहाल जानने वाला दूर दूर तक कोई नजर नहीं आया। ऐसे में उनके हालात पर किसी की गंभीर और संवेदनशील नजर पड़ी और उसने यह जानकारी एक सही मुकाम तक पहुंचा दी।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : पहाड़ी घी, पनीर तथा बकरे का मटन अब दिल्ली के सुपर मार्केट में !

मालूम हो कि कोरोना काल में पुलिस की विभिन्न जनकल्याणकारी मुहिम बेहद लोकप्रिय रही। जिसकी चर्चा समाज में लगातार होती रही। इसी से प्रभावित होकर धुमाकोट थानाध्यक्ष को गोदा देवी की माली हालत की जानकारी मिली। उन्होंने उस गांव में कुछ पुलिस कर्मियों को जायजा लेने को भेजा। मौके पर हालात देखकर पुलिस कर्मियों का दिल पसीज गया। गोदा देवी के हालात की पूरी दास्तान पुलिसकर्मियों ने एस.एच.ओ. विनय कुमार को सुनाई।
पूरे हालात को गंभीरता से समझने के बाद थानाध्यक्ष ने इसकी पूरी रिपोर्ट एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी को भेजी और गरीब महिला की मदद के लिए आग्रह किया।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : पोखड़ा में आयोजित खुआ स्वरोजगार शिविर !
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांडा तल्ला निवासी महिला की मदद के लिए हंस कल्चरल सेंटर नई दिल्ली से संपर्क किया। इसके बाद समाज के विभिन्न तबकों के लिए लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित करने वाली विख्यात हंस फाउंडेशन के भोले महाराज और माता मंगला देवी के सहयोग से मदद करने को ठोस कदम उठाया गया। संस्था की तरफ से करीब डेढ़ लाख की लागत से भवन निर्माण सामग्री जिसमें सीमेंट सरिया रोड़ी व रेत का एक ट्रक गांव के लिए भेजा गया। गोदा देवी की मदद को लेकर जो कदम उठाए गए उसे लेकर गांव वालों की तरफ से पुलिस और हंस कल्चरल सेंटर का आभार व्यक्त किया गया है।

अब इस निर्माण सामग्री से स्वर्गीय पान सिंह की विधवा गोदा देवी को एक मजबूत घर मिल जाएगा। जिसमें उन्हें मवेशियों के साथ रहने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

बता दें कि हंस फाउंडेशन की मदद से हजारों लोगों को उत्तराखंड में तमाम तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा पेंशन और छात्रवृत्ति की तमाम योजनाएं शामिल हैं।

इस पूरी मुहिम में धुमाकोट थाने के पुलिसकर्मी आशीष पांडे और उनके साथी शामिल रहे। वही ग्रामीणों में जितेंद्र रावत, भुवनेश शर्मा, दिनकर पोखरियाल और ललिता प्रसाद ने पुलिस को सहयोग किया।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगों के नेटवर्क में लगाई सेंध !