MEDIA LIVE : कोटद्वार में आयोजित हुआ एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी गढ़वाल: जनपद गढ़वाल के निर्यातकों एवं सम्बन्धित स्टेक होल्डर्स के लिए आज सीडीओ पौड़ी गढ़वाल प्रशान्त कुमार आर्य की अध्यक्षता में मै. सिम्पैक्स फार्मा प्रा.लि., ग्रोथ सेन्टर सिगड्डी, कोटद्वार के सभागार में Exporters Conclave  का आयोजन किया गया। उन्होंने एक्सपोर्टर्स से अपेक्षा जताई है कि वे एक्सपोर्ट के सम्बन्ध में अपनी समस्याओं से लिखित रूप में अवगत करा दें, ताकि सक्षम स्तर से उसका निस्तारण कराया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने  महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र कोटद्वार को निर्देशित किया कि निर्यातकों एवं उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को प्रत्येक माह की 15 तारीख को ऑनलाईन बैठक का आयोजन किया जाए। भारत की स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ पर वाणिज्य विभाग भारत सरकार 20 से 26 सितम्बर, 2021 तक ‘वाणिज्य सप्ताह‘ का आयोजन कर रही है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : उत्तराखण्ड कैबिनेट ने लिए कुछ ठोस फैसले !

इण्डिया ट्रेड मैप पर एक्सपोर्ट सम्बन्धी सभी जानकारी उपलब्ध हैं!

इस मौके पर सहायक महानिदेशक डी.जी.एफ.टी. भारत सरकार चमन लाल ने एक्सपोर्ट प्रमोशन हेतु लागू विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि भारत सरकार का लक्ष्य प्रत्येक जनपद को उसकी क्षमता के अनुसार निर्यात को प्रोत्साहित कर एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करने का है तथा भारत सरकार द्वारा निर्यात प्रोत्साहन के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं को जनपद में निर्यात की संभावना के अनुरूप उपयोग में लाने की आवश्यकता है। एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने को एक्सपोर्ट काउन्सिल की भूमिका मुख्य है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत सरकार इण्डिया ट्रेड मैप पर एक्सपोर्ट सम्बन्धी अभी जानकारी उपलब्ध हैं, जिसका उपयोग एक्सपोर्टर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगों के नेटवर्क में लगाई सेंध !

जनपद में एक्सपोर्ट हेतु सम्भावित वस्तुएं एवं सेवाएं ! 

इस मौके पर महाप्रबन्धक जिल उद्योग केन्द्र कोटद्वार मृत्युंजय सिंह की तरफ से बताया गया कि उत्तराखण्ड राज्य में सक्षम एवं अनुकूल विदेशी व्यापार एवं निर्यात संवर्धन हेतु जिला स्तर पर निर्यात को बढ़ावा देने के लिए रणनीति तैयार करने एवं उसके कियान्वयन के उद्देश्य से जनपद स्तर पर जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया है। जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति का उदेश्य एक्सपोर्ट प्रमोशन के लिए विशिष्ट संस्थान की भूमिका का निर्वहन करते हुए जनपद के लिए एक्सपोर्ट प्लान तैयार कर उसका प्रभावी क्रियान्वयन करना है, ताकि जनपद से निर्यात में संवर्धन किया जा सके। जनपद में एक्सपोर्ट हेतु सम्भावित वस्तुओं एवं सेवाओं के रूप में फार्मा, हर्बल उत्पाद, हर्बल एक्सट्रेक्ट, हैंडीक्राफ्ट handicraft , रूरल टूरिज्म, उडक्राफ्ट पर फोकस किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : पुलिस की संवेदनशीलता और हंस फाउंडेशन की मदद से गोदा देवी को मिलेगा पक्का घर

इस अवसर पर उद्योग संघ सिंगड्डी कोटद्वार के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, उद्योग संघ जशोधरपुर के अध्यक्ष सुभाष कुकरेती, मुख्य प्रबन्धक एस.बी.आई. कोटद्वार सुशांत गोयल, डी.डी.एम. नाबार्ड भुपेन्द्र सिंह, सिम्पैक्स फार्मा प्रा०लि० आलोक, एल्डेको पैनल्स अंशुल गोयल, मै. हिमालयन हरबेरिया विनोद चौहान, इण्डिका कैमिकल्स प्रा.लि. जगमोहन बुडाकोटी, मै. नैक्टरफाईटोकेम प्रा.लि. झण्डीचीड कोटद्वार देवेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : छात्रों को कानूनी तौर पर जागरूक कर रही पुलिस !