MEDIA LIVE : किसानों के भारत बंद को लेकर डीजीपी ने दिए दिशा निर्देश!

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE UTTARAKHAND DEHRADUN

मीडिया लाइव: आज डीजीपी अशोक कुमार, ने परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए आगामी 27 सितम्बर को किसानों के प्रस्तावित भारत बन्द के सम्बन्ध में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की।

वीडियो कांफ्रेन्सिंग के दौरान  अशोक कुमार ने दिए इन बिंदुओं पर दिशा-निर्देश! 

1. प्रस्तावित भारत बन्द के दृष्टिगत सभी जनपद प्रभारी लोगों से सम्पर्क व मीटिंग कर उनसे बन्द को शान्तिपूर्वक करने का आवाहन करें। यह भी सुनिश्चित कर लें कि जबरदस्ती बन्द नहीं कराया जाए और हिंसा किसी भी रूप में बर्दाशत नहीं की जाएगी।

2. जनपद प्रभारी जिलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर जोन एवं सेक्टर में पुलिस अधिकारियों के साथ सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति सुनिश्चित कर लें।
3. स्थानीय अभिसूचना तंत्र को सर्तक रखते हुये सूचना संकलित करने के निर्देश दिये गये।
4. अफवाहों को किसी भी दशा में फैलने न दिया जाये, सोशल मीडिया पर निरन्तर निगरानी रखी जाये यदि कोई भ्रामक सूचना फैलायी जाती है, तो तुरन्त उसका प्रतिरोध किया जाये तथा भ्रामक सूचना फैलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाये।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- संजय गंज्याल, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्वेता चौबे सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : पुलिस की संवेदनशीलता और हंस फाउंडेशन की मदद से गोदा देवी को मिलेगा पक्का घर