MEDIA LIVE : वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति का अनावरण करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE UTTARAKHAND POLITICAL NEWS DEHRADUN

मीडिया लाइव: पेशावर कांड के नायक और स्वतंत्रता सेनानी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्य तिथि पर एक अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीठसैंण आयेंगे। वे गढ़वाली के पैतृक गांव में उनकी मूर्ति का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा राजनाथ सहकारी विभाग से संचालित ऋण योजना के पांच लाख तक के ब्याज मुक्त लोन के चैक महिला स्वयं समूहों को वितरित करेंगे। इस मौके पर घसियारी कल्याण योजना शुभारम्भ कर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को घसियारी किट भी देंगे। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में दी. उन्होंने बताया कि घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ भी करेंगे। इस योजना के तहत क्षेत्र की 25 हजार ग्रामीण महिलओं को घस्यारी किट वितरित की जाने की योजना है। जिसमें दो कुदाल, दो दारांती, रस्सी, एक टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल और एक किट बैग शामिल है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : चुनावी रणनीति : गांवों में रात्रि प्रवास करेंगे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता !

पेशावर कांड के नायक को याद करते हुए डॉ. रावत ने बताया कि स्वाधीनता आंदोलन के दौरान पेशावर में जब अंग्रेज अफसर ने निहत्थे पठानों पर गोली चलाने का हुक्म दिया तो वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली ने अंग्रेज अफसर के इस फरमान को मानने से इनकार कर दिया था। जिस कारण उन्हें जेल की सजा भुगतनी पड़ी।

कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, गढ़वाल संसाद एंव पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : रसिया महादेव पहुंचे केशर सिंह नेगी, बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रतिनिधि के बेटे की मौत पर शोक संतप्त परिवार से मिले ! संवेदना व्यक्त की!