MEDIA LIVE : COVID-19: उत्तराखण्ड से सबसे पुष्ट जानकारी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून:  दुनिया भर के लिए दहशत और मौत का प्रर्याय बन कर सामने खड़ी महामारी COVID-19 को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. हर दिन मौत के और संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. वहीं फिलहाल उत्तराखण्ड ने इसे नियंत्रित करने में कुछ हद तक सफलता हासिल की है. यहां लोग भी सरकार के हर कदम का पूरा सहयोग कर रहे हैं. सारा सरकारी तंत्र जो आवश्यक सेवाओं की सूची में आता है. वह पूरी मुश्तैदी से अपने काम को ईमानदारी से अंजाम दे रहा है. सरकार इस महामारी से निपटने को हर मुमकिन कदम उठा रही है. शासन से लेकर जिलों के आलाधिकारी इस युद्ध को लड़ने में जुटे हैं. इस महामारी से लड़ने के लिए जो जरूरी मेडिकल सुविधाएं चाहिए उसे जुटाने में सरकार लगी हुई है. हर जरूरत को युद्ध स्तर पर पूरा किये जाने की कोशिश की जा रही है. सीएम ने इस पर अब तक का पूरा ब्यौरा रखा है जो आपके सामने है:- राज्य में अभी तक कोरोना वायरस (COVID-19) के कुल 35 केस हैं। इनमें से 28 केस तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। प्रदेश में इसे हर स्तर पर रोकने के लिए भारत सरकार की मदद से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। आज की तारीख में प्रदेश में 837 आईसोलेशन बैड,1833 बैड कोरोना संदिग्धों के लिए, 473 आईसीयू, 257 वैंटिलेटर, 8695 पी.पी.ई. किट, 30375 N95 मास्क, 5902 वी.टी.एम. किट सुविधा मौजूद है। इसके अतिरिक्त गैर-सरकारी अस्पताल में भी सुविधा उपलब्ध है। उपरोक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढाने का भी प्रयास किया जा रहा है। कोरोना वायरस (COVID-19) के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विभाग, टैक्निशियन संवर्ग विभिन्न 347 पदों पर नियुक्ति की जा रही है। कोरोना संबंधित हाॅस्पिटल्स में टेस्टिंग लैब्स की स्थापना की कार्यवाही तेजी से की जा रही है।