उत्तराखण्ड न्यूज़

MEDIA LIVE: बस ने कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव को रौंदा, मौके पर ही मौत !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: राजधानी देहरादून में बुधवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। उत्तरप्रदेश रोडवेज की बस ने हरिद्वार बाईपास में एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान चमोली जनपद निवासी और कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव अनिल चमोली के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों और लोगों ने हंगामा कर आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनिल चमोली जिले से किसी काम से देहरादून आए थे। वे रिस्पना पुल से बदरी-केदार मंदिर समिति की कारगी चौक स्थित धर्मशाला लौटे रहे थे। बाईपास में महेंद्रा शो रूम और डिकैथलोन के पास आईएसबीटी से तेज रफ्तार से आ रही बस ने अनिल की बाइक को टक्कर मार दी।

इससे बाइक समेत अनिल बस के साथ घसीटता चला गया। आस पास के लोगों ने लहूलुहान हाल में अनिल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने नेहरू कॉलोनी थाने पहुंच कर हंगामा कर ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की।