MEDIA LIVE : भाजपा डूबता जहाज, कौन बैठना चाहेगा : नेता प्रतिपक्ष

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE UTTARAKHAND DEHRADUN POLITICAL NEWS

मीडिया लाइव:  नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश सरकार पर आपदा से निपटने में पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया। उन्होंने केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग की । सिंह ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिवार को दस लाख की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। चकराता विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए जा रहे प्रीतम ने बुधवार को रसूलपुर में पत्रकारों  से बातचीत करते हुए कहा कि दो दिनों की बारिश से प्रदेश में दैवीय आपदा की स्थिति पैदा हो गई है।

मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी होने के बावजूद प्रदेश सरकार का आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह से विफल रहा है। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा, कहा कि आपदा से पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए भारत सरकार को विशेष पैकेज देना चाहिए, जिससे जानमाल के नुकसान का लोगों को उचित मुआवजा मिल सके।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : चौबट्टाखाल विधानसभा : मजबूत और जिताऊ दावेदार को ही मिलेगा टिकट, व्यक्ति नहीं पार्टी को करें मजबूत: गणेश गोदियाल

कहा कि भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बावजूद सहकारी समितियों ने मंडी में रखी किसानों की धान नहीं खरीदी, जिससे अधिकांश धान बर्बाद हो गया है। किसानों को उनकी उपज का भी उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों और जिनके मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, उन्हें दस लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : केंद्रीय गृह मंत्री एयरपोर्ट पर ही लेंगे आपदा को लेकर अधिकारियों की बैठक

ऊर्जा मंत्री हरक सिंह से हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर उनसे मिलने गए थे। उन्होंने भाजपा को डूबता जहाज और प्रदेश सरकार को रोलबैक की सरकार करार देते हुए कहा कि अब तक के कार्यकाल में सरकार अपने ही फैसलों की समीक्षा करने और पलटने में लगी है। गैरसैण कमिश्नरी से लेकर भू कानून,अब भाजपा के राज्य सभा सांसद भी इसे भंग करने की बात कह रहे हैं।

इससे साफ जाहिर है कि भाजपा सरकार में सोच समझ कर निर्णय लेने की क्षमता नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा डूबता जहाज है, ऐसे में कौन उसमें बैठना चाहेगा ?

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : केंद्रीय गृह मंत्री एयरपोर्ट पर ही लेंगे आपदा को लेकर अधिकारियों की बैठक