MEDIA LIVE : फ्लाइओवर से गिरकर बाइक सवार युवक की मौत
मीडिया लाइव, हरिद्वार : ऋषिकेश से बाइक पर घर लौट रहे एक युवक की फ्लाईओवर से गिरकर मौत हो गई। हादसा कनखल में सिंहद्वार के पास हुआ है। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान के मुताबिक फरीदाबाद हरियाणा निवासी ललित सागर (25) 27 फरवरी को बाइक से ऋषिकेश घूमने आया था। इस दौरान नीलकंठ महादेव मंदिर भी गए।
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : काम की खबर: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए 21 मार्च तक आवेदन
बुधवार को उनके साथ के लोग कार से लौटे और वह बाइक से जा रहा था। उन्होंने बताया कि ललित सागर जैसे ही प्रेमनगर फ्लाईओवर पर पहुंचा तो उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की साइड की दीवार से टकराई। युवक बाइक से छिटककर नीचे सर्विस रोड पर आ गिरा।
ये भी पढ़ें :MEDIA LIVE : महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीण इलाके में दहशत में लोग
मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गंभीर हालत में सिटी अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। कनखल थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।