MEDIA LIVE : अल्मोड़ा के किसानों के लिए पूरी जानकारी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव,अल्मोड़ा: जिले के किसनो को किसी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए राज्य सरकार हर मुमकिन कोशिश करने में जुटी है. इसी को देखते हुए शासन ने जिलाधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए हैं. इसी को देखते हुए अल्मोड़ा के जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासन के निर्देशों के तहत पहले ही कंट्रोल रूम स्थापित किये जा चके हैं. जिसका किसान लाभ ले सकते हैं. जिले के लिए 9458962172 नम्बर जारी किया गया है.
जिला अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में रबी की फसल की कटाई व गड़ाई का कार्य प्रारम्भ हो चुका है वहीं दूसरी तरफ खरीफ फसलो की बुवाई भी चल रही हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देषों तथा जनपद की विषिष्ट कृषि जलवायु के अनुरूप कृषक हित में तैयार फसलों की कटाई, मड़ाई आदि का कार्य सामाजिक दूरी एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए मशीनों के कलपुर्जो को भी सैनिटाईज कर व मास्क का प्रयोग करते हुए कार्य किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि लाॅक डाउन अवधि में कृषि कार्य प्रतिबन्धित नहीं है, लेकिन ऐसे में कोरोना सम्बन्धी सावधानी रखी जानी बेहद जरूरी है. जिसका पालन किसानों को करना अनिवार्य हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में कृषि निवेष केन्द्रों, उद्यान सचल दलों, साधन सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में बीज कृषि रक्षा रसायन, सूक्ष्म पोषक तत्व एवं उर्वरक उपलब्ध है जिन्हें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए केन्द्रों से लिया जा सकता हैं। कृषि उत्पादों को मण्डी-बाजारों तक ले जाने हेतु विषेष सावधानी बरती जाए। सभी किसानों से अपील की है कि वे फसलों की कटाई के दौरान 2 श्रमिकों के बीच कम से कम 4-5 फीट की दूरी बनाए रखें ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके यथा सम्भव परिचित श्रमिकों से खेतों में कार्य करवाया जाए।
उन्होंने बताया कि इकाई विकासखण्ड स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसमें कृषि विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जो कृषकों की समस्याओं का समाधान करेगें। रानीखेत ईकाई हेतु नोडल अधिकारी का नम्बर- 9410110695, बाड़ेछीना ईकाई हेतु मो.नं. 9758078891, भिक्यिासैंण ईकाई हेतु मोनं. 9897855831, चैखुटिया विकासखण्ड हेतु मो.नं. 8191931253, द्वाराहाट विकासखण्ड हेतु मोनं. 9690822802, ताड़ीखेत विकासखण्ड हेतु मो.नं 9627977592, भिक्यिासैंण विकासखण्ड हेतु मोनं. 9639933659, सल्ट विकासखण्ड हेतु मोनं. 9412126647, भैसियाछाना विकासखण्ड हेतु मोनं. 9927405810, धौलादेवी विकासखण्ड हेतु मोनं. 9410795901, हवालबाग विकासखण्ड हेतु मोनं. 9456139571, ताकुला विकासखण्ड हेतु मोनं 9410308166, लमगड़ा विकासखण्ड हेतु मोनं. 7351734577 व विकास खण्ड स्याल्दे हेतु मोन. 9411561863 है जिस पर किसान सम्पर्क कर सकते हैं।