MEDIA LIVE: राज्य के 16 PCS अफ़सर बने IAS, बैच भी हुए आवंटित!
मीडिया लाइव, देहरादून: पिछले महीने यानि 15 जुलाई को दिल्ली में उत्तराखण्ड के सीनियर पीसीएस अफसरों की आईएएस संवर्ग में प्रमोशन को लेकर डीपीसी की थी। राज्य सरकार लंबे समय से आईएएस अधिकारियों की कमी से जूझ रही थी। इस डीपीसी के बाद आज उत्तराखंड के 16 पीसीएस अफसरों को लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार आईएएस में प्रमोशन मिल गया है। जिससे राज्य सरकार को विकास कार्यों में तेजी लाने और राज्य के लिए बेहतर नीतियां बनाने में आसानी मदद मिलेगी।
बतादें कि शासन की तरफ से यह आज सबसे बड़ी जानकारी निकल कर आई है। इन सभी अफसरों को साथ ही साथ बैच आबंटित कर दिए गए हैं। डीओपीटी ने इसके आज विधिवत आदेश जारी कर दिये हैं। डीओपीटी ने प्रमोशन पाने वाले अफसरों को 2014 से 2020 के बीच में रिक्त सीटों के अनुसार बैच आबंटित किए हैं। डीओपीटी की तरफ से जारी पूरी सूची में किस अफसर को क्या बैच मिला, देखिए पूरी सूची…
.