उत्तराखण्ड न्यूज़नेशनल ग्लोबल न्यूज़

मोदी और बीजेपी पर जम कर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, अंकिता भंडारी मर्डर पर भी बोले

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : लोक सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी तयारी में मैदान में उतर आए हैं . इसे लेकर देश की सबसे पुराणी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने आज देहरदुन में एक जन सभा की शुरुआत के साथ कदम आगे बाधा दिया है. इसी सिलसिले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस जनसभा में खडगे ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. पार्टी अध्यक्ष बन्ने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे पहली दफा देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे थे। उनके आने से राज्य के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है। राष्ट्रीय  अध्यक्ष के दौरे से पहले उनकी जनसभा के लिए ऐन मौके पर अनुमति न देने पर गुस्साए कांग्रेसियों ने पुलिस मुख्यालय में कई घंटे तक हंगामा किया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे देहरादून पहुंच गए हैं। उनके पहुंचने से कांग्रेसियों में भारी उत्साह है। बन्नू स्कूल ग्राउंड में खरगे जनता को संबोधित करेंगे, जहां पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ ही कार्यकर्ता व समर्थकों की भीड़ उमड़ी हैं।

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा मोदी सरकार देश और देश वासियों के साथ गद्दारी कर रहे हैं. झूठी गारंटी दे रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा देश को बचाया, संविधान को बचाया, लोकतंत्र स्थापित किया . उन्होंने कहा अगर कांग्रेस न होती तो आपके कहने के मुताबिक आप चाय बेचते थे तो चाय ही बेचते रहते. कभी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाते. उहोने इतना ही नहीं कहा कि अगर कांग्रेस न होती तो शायद मैं भी कहीं मजदूरी कर रहा होता. उन्होंने कहा उत्तराखंड में जितने बड़े संस्थान हैं वो सब कांग्रेस ने यहाँ स्थापित किये, जिसमें यहाँ के हजारों लोग नौकरियां पा रहे हैं. खडगे ने अग्निवीर स्कीम को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा मोदी की नीतियाँ चार आने देकर बारह आने वसूलने की है. उन्होंने कहा विश्विद्यालयों में आरक्षण ख़त्म करने की तैयारी चल रही है . मोदी सरकार नौकरियां छीन रही है, देश के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. केन्द्रीय सेवाओं में तीस लाख पद खली हैं . मोदी साकार इन पदों को ख़त्म करने पर अमादा है.मोदी की मै-मै की रट ने देश को बर्बाद कर दिया है. कांग्रसियों को खडगे ने चुनाव जीतने को लेकर नेहरू की बातें याद दिलाई कि हम वहां जीते हैं जहाँ हम जनता के बीच रहे, जहाँ हमने केवल जनसभाएं की वहां हम नहीं जीत पाए. इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता के साथ जनता के बीच जाना होगा. खड्गे ने एक कहानी सुनाई एक मंदिर एक मस्जिद थी वहां दो दोस्त थे दोनों हिन्दू मस्लिम थे कुछ काम नहीं करते थे  और केवल मंदिर और मस्जिद के बहार भगवान और अल्लाह के नाम पर कुछ देने की मांगते थे . कुछ समय बाद लोगों ने उन्हें देना बंद कर दिया . इसके उन्होंने एक टांग पर खड़े होकर मांगने लगे, इस हालत में वे भूख प्यास से गिर पड़े और उनकी टांग टूट गयी. इसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया पानी पिलाया, दूध पिलाया खूब फल खिलाए लेकिन ये सब तब मिला जब टांग टूट गई ऐसे में उनका मंतव्य था कि ईश्वर भी तब दते हैं जब उसके लिए बलिदान देना पड़ता है . इसलिए आप सबको केवल मेहनत करनी है और बूथ लेबल पर चुनाव की तैयारी में जुटना है. बिना परिश्रम के फल नहीं मिलता है.     

खडगे ने उत्तराखण्ड के चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस के मुद्दे को लेकर भी बीजेपी पर करारा हमला किया उन्होंने कहा ये हत्याकांड किसने किया ? इस छोटे से राज्य में जिसने मर्डर किया उसे उत्तराखंड सरकार की पुलिस पकड़ नहीं पा रही है. उनका इशारा वीआइपी के नाम के खुलासे को लेकर था.       

बता दें, कांग्किरेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के देहरादून स्थित पुलिस लाइन में हैली पैड में हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति न मिलने पर गुस्साए कांग्रेसियों ने पुलिस मुख्यालय घेर लिया था। कई घंटे तक बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता हंगामा करते रहे। मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दखल दिया। उनके दखल से मामला शांत हुआ और अनुमति मिल गई।