एसएसपी ऑफिस में महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
मीडिया लाइव, पौड़ी : पौड़ी पहुंची उत्तराखण्ड कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने एसएसपी दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों के साथ मिलकर जमकर प्रदर्शन किया. ज्योति रौतेला ने अंकिता बंदरी को न्याय दिलाने की मांग की . उन्होंने कहा कि दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजन न्याय की मांग के लिए सड़को पर हैं. ऐसे में उनकी आवाज को दबाने के लिए इस लड़ाई में उनका साथ शुरू दे दे रहे पत्रकार को जेल भिजवा दिया गया.
महिला कांग्रेस की प्रदेश अधक्ष ने कहा कि एसआईटी भी अब तक उस वीआईपी का पता नही लगा पाई है, जिसके लिए अंकिता पर दवाब बनाया जा रहा था. ज्योति ने कहा अंकिता की हत्या के पहले की कॉल रिकॉर्डिंग और डिटेल अब तक नहीं खंगाली गई है. उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि जब तक दिवंगत बेटी अंकित भंडारी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई में उनके साथ देगी
 
			






