नेशनल ग्लोबल न्यूज़

लॉकडाउन 5.0 का हुआ ऐलान , 1 से 30 जून तक रहेगा लागू

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
नई दिल्ली।  देश में फिलहाल पूर्ण लॉक डाउन से निजात नहीं मिलने वाली. केंद्र सरकार ने अभी जारी लॉक डाउन के बाद कुछ राहत के साथ अगला लॉक डाउन 5.0 का ऐलान कर दिया है. भारत सरकार ने कोविड-19 के बढते मामलों को देखते हुए एक फिर से लॉक डाउन की अवधि 1 जून से बढ़ा कर 30 जून तक कर दी है.इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.इसमें देश भर में कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है।
 गौरतलब है कि लॉकडाउन 4.0 की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है। ऐसे में सरकार ने इसे और बढ़ा दिया है। लॉकडाउन 5.0, 1 जून से 30 जून तक रहेगा। इसमें सबसे ज्यादा सवाल स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर पूूूहै जा रहे थे, तो केन्द्र ने इस पर फैसला लेने का निर्णय प्रदेश सरकारों पर छोड़ दिया है। जुलाई में राज्य इस पर फैसला लेंगे। होटल, धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट 8 जून से खोल दिए जाएंगे।
  हालांकि सरकार ने शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी है। देशभर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। लोग एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकेंगे। लोगों को अब पास दिखाने की भी जरूरत नहीं.