विधिक सेवा प्राधिकरण ने गाँव में पहुँच कर लगाया जागरूकता शिविर…
मीडिया लाइव, नई टिहरी : उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष जिला जज योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर आज प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने विकाशखण्ड चम्बा के ग्राम धारकोट टिहरी गढ़वाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
इसमें प्राधिकरण के सचिव ने यहाँ मौजूद ग्रामीण महिलाओं व बच्चों को उनसे सम्बंधित कानूनों की जानकारी और उनसे अपना बचाव करने व नेशनल लीगल एड हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में थाना चम्बा के उपनिरीक्षक वर्षा रमोला ने ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं सोशल मीडिया फ्रॉड के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर मौजूद लोगों के साथ चर्चा की गई. केंद्रीय विश्वविद्यालय बादशाहीथौल के विधि संकाय के प्रोफेसर यस.के. चतुर्वेदी ने इस मौके पर महिलाओं से सम्बंधित कानूनी जानकारियाँ शेयर की. ग्रामसभा की प्रधान निवेदिता परमार ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होने से ग्रामीण समाज में जागरूकता लाई जा सकती है . इससे महिलाओं बच्चों में अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को अच्छे ढंग से समझने का मौक़ा मिलता है. साथ ही कई अनसुलझे हुए सवालों के जवाब बेहद आसानी से मिल जाते हैं. जिसका लाभ पूरे समाज को मिलता है.