उत्तराखण्ड न्यूज़

यहां स्कूल में चली कानूनी पाठशाला

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, लक्ष्मण: जनपद पुलिस सभी थाना क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत छात्र–छात्राओं को लैंगिक अपराध ,नशीले पदार्थों के सेवन से दुष्प्रभाव,साइबर अपराध,ह्यूमन ट्रेफकिंग ओर नए कानूनों के संबंध में जागरूक करने के अभियान में जुटी हुई है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए जिले के सीमावर्ती थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में तीन विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

थाना पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक़ आज उप निरी राजेश असवाल चौकी प्रभारी चीला ने राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर मल्ला में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ कानूनी पाठशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर पुलिस ने छात्र छात्राओं को लैंगिक अपराधो से बचाव और साइबर सुरक्षा,डिजिटल अरेस्ट के विषय में विस्तार से बताया कि समाज में नशे का परस लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हमारी कोशिश होनी चाहिए है कि हमारे नोनीहालो मादक पदार्थों के सेवन करने से दूर रहें और अपने सुनहरे भविष्य तथा लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।

वही आज आयोजित हुई कानूनी पाठशाला को प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार अहिरवार बेहद प्रासंगिक बताया और थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल इस जागरूकता अभियान में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इसबमौके सुमन धूलिया,विजयपाल सिंह बिष्ट आदि शिक्षकगण तथा अपर उपनिरी भानु प्रताप सिंह, सिपाही चंद्रशेखर और होमगार्ड रविंद्र सिंह मौजूद रहे, थाना क्षेत्र में छात्र छात्राओं के साथ कानूनी पाठशाला आगे भी लगातार जारी रहेगी।